• img-fluid

    Pro Kabaddi : हरियाणा ने दिल्ली को हराया, यूपी को मिली पांचवीं जीत

  • January 22, 2022

    बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (PKL) (Pro Kabaddi League 2021-22:) के आठवें सीजन के 68वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही हरियाणा ने पांच स्थान की छलांग लगाते हुए अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। आज खेले गए दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) को मात दी है। इस जीत के साथ ही यूपी ने चौथा स्थान हासिल किया है।


    हरियाणा के नाम रहा पहला हाफ
    दिल्ली बनाम हरियाणा मुकाबले का पहला हाफ हरियाणा के नाम रहा और उन्होंने आठ प्वाइंट की बढ़त हासिल की थी। इस दौरान दिल्ली एक बार ऑल आउट भी हुई थी। हरियाणा की डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया और चार टैकल प्वाइंट लिए तो वहीं दिल्ली को पहले हाफ में कोई टैकल प्वाइंट नहीं मिला। विकास कंडोला ने सबसे अधिक छह रेड प्वाइंट लिए थे। दिल्ली के संदीप नरवाल ने पांच रेड प्वाइंट लिए थे।

    दूसरे हाफ में दिल्ली की वापसी टेक्निकल प्वाइंट्स के जरिए हुई। दिल्ली को पांच टेक्निकल प्वाइंट एक ही रेड में मिल गए और उन्होंने हरियाणा की बढ़त को चार प्वाइंट का कर दिया था। इसके बाद नीरज नरवाल ने छह रेड प्वाइंट लेकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि, विकास ने 13 और विनय ने सात रेड प्वाइंट लेकर हरियाणा को जीत दिलाई। विकास का यह इस सीजन का चौथा सुपर-10 है।

    यूपी बनाम बंगाल
    यूपी बनाम बंगाल मुकाबले का पहला हाफ बेहद करीबी रहा और यूपी के पास एक प्वाइंट की बढ़त थी। बंगाल की टीम को एक बार ऑल आउट भी झेलना पड़ा था। डिफेंस में यूपी की टीम ने सात टैकल प्वाइंट लिए थे, लेकिन बंगाल की डिफेंस को केवल दो ही प्वाइंट मिले थे। रेडिंग में बंगाल ने 15 प्वाइंट लिए थे तो वहीं यूपी के रेडर्स को केवल सात ही प्वाइंट मिले थे।

    बंगाल के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरी बार ऑल आउट होकर वे लगभग आठ प्वाइंट से पिछड़ गए थे। मनिंदर सिंह ने कुल 19 रेड प्वाइंट लेकर अपनी टीम को करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन चार प्वाइंट पीछे रह गए। यूपी के लिए परदीप और सुरिंदर गिल ने नौ-नौ रेड प्वाइंट लिए तो वहीं सुमित ने डिफेंस में सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट लिए।

    Share:

    दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत

    Sat Jan 22 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona in last 24 hours) से 38 लोगों की मौत (38 people died) हो गई। शुक्रवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,756 नए मामले (10,756 new cases of corona) सामने आए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved