बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 84वें मुकाबले में गुजरात सुपरजायंट्स (Gujarat Supergiants) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को हरा दिया है। गुजरात की यह 13 मैच के बाद चौथी जीत है और उनके 33 अंक हो गए हैं। वहीं आज हुए दूसरे मैच में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने यू मुम्बा (U Mumba) को हराकर अपनी नौवीं जीत दर्ज की है। इस सीजन में दिल्ली ने दूसरी बार मुम्बा को हराया है। आज हुए दोनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।
मैच के शुरुआत से ही गुजरात ने विपक्षी हरियाणा पर दबाव बनाकर रखा। गुजरात से अजय कुमार ने रेडिंग में बेहतर प्रदर्शन करके टीम को बढ़त में ला दिया। दूसरी तरफ हरियाणा के स्टार रेडर विकास कंडोला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए गुजरात ने पहले हॉफ के बाद 19-12 की बढ़त हासिल की। हरियाणा के अनुभवी डिफेंडर सुरेंदर नाडा ने मैच में खराब प्रदर्शन किया।
गुजरात ने पहले हॉफ की लय को दूसरे हॉफ में भी बरकरार रखा और पूरे मैच में बढ़त बनाकर रखी। गुजरात से प्रदीप कुमार ने रेडिंग में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए टीम को 32-26 से जीत लिया। प्रदीप ने रेडिंग में 10 पॉइंट्स लिए। वहीं उनके साथी रेडर अजय ने सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स अपने नाम किए। हरियाणा से मीतू महेंद्र ने सबसे ज्यादा आठ रेड पॉइंट्स अपने नाम किए।
दिल्ली और मुम्बा के बीच हुए मुकाबले की धीमी शुरुआत रही। दोनों टीमों के रेडर ने संभलकर खेल दिखाया। दिल्ली के रेडर विजय मलिक ने अच्छी शुरुआत की और मुम्बा को पहले हॉफ में दो बार ऑलआउट के कगार पर ले गए लेकिन सफल नहीं हो सके। दिल्ली के डिफेंस ने मुम्बा के रेडर अभिषेक को खामोश रखा और पहले हॉफ के बाद स्कोर 12-12 से बराबरी पर रहा।
दूसरे हॉफ में भी मुकाबला टक्कर का देखने का मिला। कड़े मुकाबले के बीच 35 मिनट बीत जाने के बाद स्कोर 25-25 से बराबरी पर हो गया। दबाव में दिल्ली ने बेहतर प्रदर्शन करके मैच को 36-30 से अपने नाम किया। विजय ने अपना तीसरा सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स लिए। उनके साथी रेडर आशु मलिक और नीरज नरवाल ने क्रमशः आठ और छह पॉइंट्स हासिल किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved