img-fluid

Pro Kabaddi : गुजरात को हराकर अंक तालिका में टाप पर पहुंची दिल्ली

January 30, 2022

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 81वें मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 41-22 से हरा दिया है। लगातार दो हार के बाद जीत हासिल करने वाली दिल्ली ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। सीजन की छठी हार झेलनी वाली गुजरात की टीम 11वें स्थान पर चली गई है। इस मुकाबले में दिल्ली की डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन किया।

पहले हाफ में ही दिल्ली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने 11 प्वाइंट की बढ़त ले ली थी। दिल्ली ने पहले हाफ में गुजरात को एक बार ऑल आउट कर दिया था। दिल्ली ने रेड में 13 तो वहीं गुजरात ने सात प्वाइंट लिए थे। दिल्ली के लिए विजय मलिक ने सात रेड प्वाइंट लिए थे। आशू मलिक ने डिफेंस और रेडिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए छह प्वाइंट बटोरे थे।


पहले हाफ में अच्छी बढ़त हासिल करने के बाद दिल्ली ने दूसरे हाफ के नौ मिनट के खेल में ही गुजरात को दूसरी बार ऑल आउट कर दिया और अपनी बढ़त 16 प्वाइंट की कर ली थी। दिल्ली ने लगातार अच्छा खेल दिखाया तो वहीं गुजरात की टीम बेरंग नजर आई। गुजरात के लिए प्रदीप कुमार ने सात रेड प्वाइंट लिए, लेकिन उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी से मदद नहीं मिली।

दिल्ली के लिए पहला सीजन खेल रहे युवा डिफेंडर कृष्ण कुमार ढुल ने हाई-5 लगाया और इस सीजन में दिल्ली के लिए हाई-5 लगाने वाले पहले डिफेंडर बने। थोड़ी ही देर बाद दिग्गज खिलाड़ी मंजीत छिल्लर ने भी अपना हाई-5 पूरा किया। मुकाबले में दिल्ली की डिफेंस को कुल 17 प्वाइंट मिले तो वहीं गुजरात की डिफेंस मैच में केवल छह टैकल प्वाइंट ही ले सकी। गुजरात के लिए गिरीश एर्नाक ने सबसे अधिक दो टैकल प्वाइंट लिए।

स्थगित हुआ आज का दूसरा मुकाबला
वहीं, तेलुगू टाइटंस और बंगाल वारियर्स के बीच भी आज ही मुकाबला खेला जाना था, लेकिन आयोजकों ने इस मुकाबले को स्थगित कर दिया है। अब यह मुकाबला बाद में खेला जाएगा।

Share:

U-19 World Cup 2022: बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Sun Jan 30 , 2022
एंटीगुआ। भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम (Indian under-19 men’s cricket team) ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 (ICC Under-19 World Cup 2022) के क्वार्टर फाइनल मैच (quarter final match) में पड़ोसी बंगलादेश (neighboring Bangladesh) को पांच विकेट से हराकर (beating by five wickets) सेमीफाइनल में जगह बना ली है। घातक गेंदबाजी की बदौलत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved