नई दिल्ली। दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में अपनी छठी जीत दर्ज की। दिल्ली ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स पर 3 अंकों से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. वहीं, यूपी योद्धा (UP Yoddha) टीम दमदार खेल दिखाते हुए तेलुगू टाइटंस (telugu titans) को 39-33 से हराकर तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई. दिल्ली के अब 37 अंक हो गए हैं जबकि यूपी के 28 अंक हैं. यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया दिन का तीसरा मुकाबला 32-32 से टाई रहा।
बैंगलुरु में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में यूपी योद्धा ने टाइटंस के खिलाफ शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाया और हाफ टाइम तक 5 अंकों की बढ़त बना ली. हाफ टाइम के बाद स्कोर 19-14 से यूपी के पक्ष में था. दूसरे हाफ में भी यूपी ने 20 अंक जुटाए जबकि टाइटंस टीम 19 अंक हासिल कर पाई. यूपी योद्धा के लिए सबसे ज्यादा 10 अंक रेडर प्रदीप नरवाल ने हासिल किए. वहीं, श्रीकांत जाधव, सुरेंदर गिल और डिफेंडर नितेश कुमार ने 7-7 अंक बनाए।
दबंग दिल्ली और हरियाणा के बीच मुकाबला कड़ी टक्कर का रहा. दोनों ही टीमों के हाफ टाइम के बाद 11-11 अंक थे. दूसरे हाफ में दिल्ली ने 17 अंक जुटाए जबकि इस दौरान हरियाणा 14 ही अंक हासिल कर सका. दिल्ली ने सीजन के 10 मैचों में अपनी छठी जीत दर्ज की और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है. उसके 37 अंक हैं. टॉप पर बेंगलुरु बुल्स के 38 अंक हैं।
दिन का तीसरा मुकाबला यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया. हाफ टाइम तक बंगाल ने मुंबा पर 2 अंकों की बढ़त बनाई थी. शुरुआती हाफ के बाद स्कोर 19-17 से बंगाल के पक्ष में था लेकिन दूसरे हाफ में मुंबा ने 15 अंक हासिल किए. वहीं, दूसरे हाफ में बंगाल टीम 13 अंक जुटा पाई. अंकतालिका में फिलहाल यू मुंबा 28 अंकों के साथ छठे नंबर पर है, वहीं बंगाल वॉरियर्स 10 में से अपना पहला मुकाबला ड्रॉ खेला जिससे टीम 25 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved