बैंगलुरु। प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में मंगलवार की रात पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और पटना पायरेट्स (Dabang Delhi vs Patna Pirates) के बीच खेला गया। दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 32-29 से जीत मिली। दूसरा मुकाबला गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा (Gujarat Giants vs U Mumba) के बीच 24-24 से टाई रहा।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 62वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने अंक तालिका में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। आज खेले गए दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और यू मुंबा ने टाई खेला है। मुंबा के लिए यह इस सीजन का पांचवां टाई तो वहीं सीजन का यह 13वां टाई मुकाबला है।
दिल्ली बनाम पटना मुकाबले की शुरुआत में दिल्ली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। पहले 12 मिनट के खेल के अंदर पटना एक बार ऑल आउट हो चुकी थी और दिल्ली के पास पांच अंकों की बढ़त हो गई थी। पहला हाफ समाप्त होने तक दिल्ली के पास नौ अंकों की बढ़त हो चुकी थी। इस दौरान संदीप नरवाल के तेवर बदले दिखे और उन्होंने रेडिंग में प्वाइंट हासिल किए।
पहले हाफ में नौ प्वाइंट से पिछड़ने के बाद पटना ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और स्कोर को लगभग बराबरी पर ला खड़ा किया। अंतिम क्षणों में विजय द्वारा लगाई गई सुपर रेड ने दिल्ली को तीन अहम प्वाइंट की बढ़त दिलाई। विजय ने मैच में सबसे अधिक नौ रेड प्वाइंट लिए तो वहीं संदीप ने भी सात रेड प्वाइंट अपने नाम किए। पटना के लिए प्रशांत राय ने सबसे अधिक छह रेड प्वाइंट लिए।
गुजरात बनाम मुंबा मुकाबले का पहला हाफ काफी धीमा रहा और दोनों टीमों ने संभलकर खेला। पहला हाफ समाप्त होने तक गुजरात के पास तीन प्वाइंट की बढ़त थी। गुजरात ने पहले हाफ में पांच टैकल प्वाइंट्स लिए थे तो वहीं मुंबा को केवल दो टैकल प्वाइंट ही मिले थे। अजय कुमार ने गुजरात के लिए सबसे अधिक पांच प्वाइंट लिए थे। मुंबा के लिए अजीत कुमार ने तीन प्वाइंट लिए थे।
मुकाबले का दूसरा हाफ भी काफी धीमा रहा और दोनों टीमें लगभग बराबरी पर ही रहीं। अंतिम रेड में मुंबा के पास मैच जीतने का मौका था, लेकिन उन्होंने टाई से ही संतुष्ट रहने का निर्णय लिया। मैच में अजीत ने मुंबा के लिए आठ रेड और रिंकू ने पांच टैकल प्वाइंट हासिल किए। गुजरात के लिए राकेश नरवाल ने छह रेड प्वाइंट लिए। मैच में कोई भी टीम एक भी बार ऑल आउट नहीं हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved