• img-fluid

    Pro Kabaddi : दबंग दिल्ली ने पहली बार जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब

  • February 26, 2022

    बैंगलुरु। दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) के आठवें सीजन का खिताब जीत लिया। शुक्रवार की रात खेले गए फाइनल मुकाबले (final match) में दिल्ली ने पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को 37-36 से मात दे दी। दिल्ली ने पहली बार पीकेएल ट्रॉफी जीती है। वहीं पटना पायरेट्स का चौथी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

    प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) 2022 के फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार खिताब जीता। पिछले सीजन दिल्ली को फाइनल में हार मिली थी। सीजन के सबसे बड़े मैच में दोनों टीमों की डिफेंस पूरी तरह खामोश रही। रेडिंग में दिल्ली के लिए नवीन कुमार और विजय मलिक ने 13-13 रेडिंग प्वाइंट्स लिए।


    पहले 10 मिनट में ही दिल्ली की टीम ऑल आउट हो गई थी और पटना ने चार प्वाइंट की बढ़त ले ली थी। इसके बाद पटना ने डिफेंसिव खेल दिखाया और दिल्ली ने वापसी की, लेकिन हाफ की समाप्ति तक पटना के पास दो प्वाइंट की बढ़त थी। दोनों टीमों ने पहले हाफ में 12-12 रेड और दो-दो टैकल प्वाइंट्स लिए थे। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सात और पटना के लिए सचिन ने छह रेड प्वाइंट लिए।

    दूसरे हाफ में दिल्ली ने अच्छा खेल दिखाया और एक बार पटना को ऑल आउट दिया। हालांकि, मैच लगभग बराबरी पर चल रहा था। इस बीच विजय मलिक ने दो सुपर रेड लगाते हुए दिल्ली को बढ़त दिलाई। पटना के कोच ने सभी सब्सीच्यूट का इस्तेमाल कर लिया था और अंतिम पांच मिनट उनकी टीम को बिना किसी मुख्य रेडर के खेलना पड़ा। डिफेंडर्स ने लगातार बोनस लेकर मैच करीबी बनाए रखा, लेकिन दिल्ली एक प्वाइंट से जीत गई।

    दिल्ली ने 22 में से 12 मैच जीतते हुए दूसरे स्थान पर लीग चरण की समाप्ति की थी। दिल्ली दूसरी सबसे कम छह मैच गंवाने वाली टीम रही थी। टॉप-2 में रहने के कारण उन्हें सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली थी। दिल्ली ने सेमीफाइनल मैच में बेंगलुरु को 40-35 से हराया था।

    पटना ने 22 में से 16 मैच जीतते हुए टॉप पर फिनिश किया था और सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पटना ने लीग स्टेज में केवल पांच मैच ही गंवाए थे। वहीं सेमीफाइनल में पटना ने 38-37 से यूपी को हराया था। तीन बार की चैंपियन पटना के लिए यह चौथा फाइनल था और उन्हें पहली बार फाइनल में हार मिली है। पटना ने इस सीजन सबसे अधिक 289 टैकल प्वाइंट लिए।

    Share:

    IPL 2022: इस बार नये फॉर्मेट में खेला जाएगा आईपीएल, टीमों को दो ग्रुप में बांटा

    Sat Feb 26 , 2022
    मुम्बई। बीते गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की गवर्निंग काउंसिल बैठक (governing council meeting) हुई, जिसमें आगामी सीजन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इस अहम बैठक में यह स्पष्ट हो गया कि इस बार हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें 14-14 लीग मैच खेलेंगी। इसके अलावा पांच-पांच टीमों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved