• img-fluid

    Pro Kabaddi : बेंगलुरु ने दिल्ली को 39 प्वाइंट से हराया, हरियाणा-यूपी ने खेला टाई

  • January 13, 2022

    बेंगलुरु। कप्तान विकास कंडोला के शानदार प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पिछड़ने के बाद वापसी कर बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के मुकाबले में यूपी योद्धा से 36-36 से टाई खेला। एक अन्य मैच में बेंगलुरु बुल्स ने दिल्ली को 39 अंक के बड़े अंतर से हराया।

    प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 49वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा ने टाई खेला है। यह इस सीजन का 10वां टाई मुकाबला है। हरियाणा ने नौ प्वाइंट से पीछे रहने के बाद अंतिम चार मिनट में शानदार वापसी की थी। आज के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को 39 प्वाइंट के बड़े अंतर से हराया है। यह इस लीग में किसी टीम द्वारा हासिल की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है।


    लगभग बराबरी पर रहा पहला हाफ
    हरियाणा बनाम यूपी मुकाबले का पहला हाफ काफी करीबी रहा और स्कोर 14-13 से यूपी के पक्ष में रहा। पहले हाफ में परदीप नरवाल ने छह प्वाइंट लिए और हरियाणा को एक बार ऑल आउट किया। पहले हाफ में हरियाणा का डिफेंस शानदार रहा और उन्होंने यूपी के दो टैकल प्वाइंट्स के जवाब में छह टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। हरियाणा के लिए जयदीप ने तीन और सुरेंदर नाडा ने दो टैकल प्वाइंट लिए।

    दूसरे हाफ की शुरुआत में हरियाणा को ऑल आउट करके यूपी ने अपनी बढ़त बढ़ाई और मैच खत्म होने से चार मिनट पहले तक उनके पास नौ अंकों की बढ़त थी। विकास कंडोला ने पांच प्वाइंट की रेड करके हरियाणा को वापसी दिलाई, लेकिन सुरिंदर गिल ने दो रेड में चार प्वाइंट लेकर यूपी की बढ़त बनाए रखी। विकास ने भी दो रेड में चार प्वाइंट लेकर मैच टाई कराया।

    पहले हाफ में ही दो बार ऑल आउट हुई दिल्ली
    दिल्ली बनाम बेंगलुरु मुकाबले की शुरुआत से ही बेंगलुरु ने अपना दबदबा बनाया। पहले हाफ में ही बेंगलुरु ने 16 प्वाइंट की बढ़त ले ली थी। पवन सहरावत ने पहले हाफ में ही 11 प्वाइंट लेकर अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था। नवीन कुमार के बिना खेल रही दिल्ली पहले हाफ में ही दो बार ऑल आउट हो चुकी थी और उनके लिए अजय ठाकुर तीन प्वाइंट के साथ सबसे अधिक प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे।

    दूसरे हाफ में भी दिल्ली का भाग्य नहीं बदला और वे तीन बार ऑल आउट हुए। बेंगलुरु ने देखते ही देखते ही अपनी बढ़त को 35 प्वाइंट से अधिक का कर लिया था। पवन रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और उन्होंने मैच में 27 रेड प्वाइंट हासिल किए। दिल्ली की हालत इतनी खराब रही कि पूरे मैच में उन्हें केवल चार ही टैकल प्वाइंट मिले। रेडिंग में आशू मलिक ने सबसे अधिक छह प्वाइंट लिए।

    Share:

    IND vs SA: साउथ अफ्रीका 210 पर ढेर, रबाडा पर भारी पड़े बुमराह, भारत को 10 रन की बढ़त

    Thu Jan 13 , 2022
    केपटाउन। टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे टेस्ट ((India vs South Africa 3rd Test) में गेंदबाजों के दम पर शानदार वापसी की है. मैच के दूसरे दिन (India vs South Africa) बुधवार को मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 210 रन बनाकर आउट हुई. कीगन पीटरसन ने 72 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. तेज गेंदबाज जसप्रीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved