img-fluid

Pro Kabaddi : बंगाल, दिल्ली और गुजरात ने जीते अपने-अपने मुकाबले

February 19, 2022

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हरा दिया। इस हार के बाद पलटन की प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को हराकर अपने दूसरे पायदान को और मजबूत किया है। तीसरे मैच में गुजरात सुपरजाइंट्स ने तमिल थलाइवाज ने हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।

बंगाल बनाम पुनेरी
मैच के शुरुआत से ही पलटन ने प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी विपक्षी बंगाल पर दबाव बनाकर रखा। पलटन से मोहित गोयत ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह खामोश रहे और पॉइंट्स के लिए जूझते हुए नजर आए। मोहित ने रेडिंग में पहले हॉफ में छह पॉइंट्स लिए और शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 20-10 से पलटन के पक्ष में रहा।

दूसरे हॉफ में बंगाल ने जबरदस्त वापसी की और दूसरी तरफ पलटन ने खराब प्रदर्शन किया। कप्तान मनिंदर ने अपना सुपर-10 पूरा करके बंगाल को मैच में बनाए रखा। वहीं सुकेश हेगड़े ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया। पलटन के कप्तान नितिन तोमर ने पूरे मैच में सिर्फ दो पॉइंट्स लिए और आखिरकार बंगाल ने 43-36 से मैच अपने नाम किया। इस हार के बाद पलटन के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है।

दिल्ली बनाम तेलुगु
प्लेऑफ में अपना स्थान पहले ही सुनिश्चित कर चुकी दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की। नवीन कुमार की गैरमौजूदगी में दिल्ली से आशु मलिक ने मैच के पहले हॉफ में प्रभावित किया और पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी तेलुगु शुरू से ही पिछड़ती हुई नजर आई। तेलुगु के रेडर रजनीश ने निराश किया। शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 19-14 से दिल्ली के पक्ष में रहा।

दूसरे हॉफ में दिल्ली ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया। दिल्ली से विजय मलिक ने रेडिंग में छह पॉइंट्स लेकर 40-32 से जीत दिला दी। दिल्ली ने तेलुगु को मैच में दो बार ऑलआउट किया। तेलुगु से अंकित बेनीवाल ने सबसे ज्यादा नौ रेड पॉइंट्स लिए लेकिन जीत नहीं दिला सके। तेलुगु की 22 मैचों के बाद यह 17वीं हार है और उन्होंने 12वें स्थान पर यह सीजन खत्म किया है।

गुजरात बनाम तमिल
आज हुए आखिरी मुकाबले में धीमी शुरुआत रही। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी तमिल शुरुआत से ही पिछड़ गई। दूसरी तरफ सुनील कुमार की कप्तानी में गुजरात ने अच्छा खेल दिखाया। गुजरात के रेडर महेंद्र गणेश राजपूत ने पहले हॉफ में सफलता हासिल की। डिफेंस में गिरीश एर्नाक ने भी अच्छे टैकल किए। शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 16-13 से गुजरात के पक्ष में रहा।

दूसरे हॉफ में गुजरात ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम में दबाव बनाकर रखा।गुजरात ने मैच में तमिल को तीन बार ऑलआउट करके 43-33 से मुकाबला जीत लिया। गुजरात से गणेश राजपूत ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ डिफेंस में प्रवेश ने पांच जबकि गिरीश और कप्तान सुनील ने चार-चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए। गुजरात की यह 21 मैचों के बाद नौवीं जीत है और वह फिलहाल अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

Share:

एनएसओ 28 फरवरी को तीसरी तिमाही के जीडीपी का अनुमान करेगा जारी

Sat Feb 19 , 2022
– एसबीआई रिपोर्ट में अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी 5.8 फीसदी रहने की संभावना नई दिल्ली। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) (National Statistics Office (NSO)) 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान (Gross Domestic Product (GDP) Estimates) जारी करेगा। इस बीच स्टेट बैंक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved