नई दिल्ली। रेडर मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) में अपनी 7वीं जीत दर्ज की. उसने सोमवार को खेले गए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 41-22 के बड़े अंतर से मात दी। वहीं, दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने 42-25 से हरा दिया।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 75वें मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 19 प्वाइंट के बड़े अंतर से हराया है। सीजन की सातवीं जीत हासिल करने के बाद बंगाल की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। आज खेले गए दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को हराते हुए सीजन की छठी जीत हासिल की है। पुणे अंक तालिका में 10वें स्थान पर आ गई है।
बंगाल बनाम जयपुर
बंगाल बनाम जयपुर मुकाबले का पहला बेहद धीमा रहा और दोनों टीमों ने बेहद सावधानी के साथ खेला। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड लगाते हुए मैच की धमाकेदार शुरुआत की थी। बंगाल के लिए पहले हाफ में सुकेश हेगड़े सबसे सफल रेडर रहे। मनिंदर सिंह पहले हाफ में फीके नजर आए थे। पहले हाफ की समाप्ति होने तक जयपुर ने 14 और बंगाल ने 11 प्वाइंट हासिल किए थे।
दूसरा हाफ आते ही मनिंदर ने अपना शानदार खेल दिखाना शुरु किया और बंगाल ने एकदम से मैच पर अपनी पकड़ बना ली। मनिंदर ने कुल 13 रेड प्वाइंट लेते हुए अपने 900 रेड प्वाइंट भी पूरे किए। वह दूसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले रेडर बने हैं। जयपुर की टीम मैच में कुल तीन बार ऑल आउट हुई। अर्जुन ने 10 प्वाइंट लेकर अपना सुपर-10 पूरा किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पुणेरी बनाम दिल्ली
पुणेरी बनाम दिल्ली मुकाबले का पहला हाफ पूरी तरह से पुणे के नाम रहा। पहले हाफ में ही दिल्ली की टीम दो बार ऑल आउट हो गई थी। लगभग 15 मिनट का खेल निकल जाने के बाद दिल्ली को पहला टैकल प्वाइंट मिला था। पुणे ने पहले हाफ में 12 प्वाइंट की बढ़त ली थी। पुणे के लिए मोहित गोयत और नितिन तोमर ने पांच-पांच रेड प्वाइंट लिए थे तो वहीं डिफेंस ने कुल आठ टैकल प्वाइंट अर्जित किए थे।
पहले हाफ में अच्छी बढ़त बनाने के बाद पुणे ने दूसरे हाफ में भी दिल्ली को 10 मिनट से पहले ही ऑल आउट दिया और मैच में अपनी पकड़ मजबूत की। पुणे के सोमबीर ने डिफेंस में शानदार काम करते हुए अपना हाई-5 पूरा किया। असलम इनामदार और मोहित गोयत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। असलम को रेडिंग में आठ प्वाइंट मिले। मोहित ने नौ रेड प्वाइंट के अलावा दो टैकल प्वाइंट भी लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved