नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League 2021) में शनिवार को 3 मुकाबले खेले गए। खास बात है कि तीनों ही मैच टाई रहे। दिन का पहला मुकाबला यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच हुआ। बेंगलुरु के शेराटन ग्रांड, व्हाइटफील्ड में खेले गए मुकाबले में स्कोर 28-28 से बराबरी पर रहा। दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस के बीच मुकाबला भी 34-34 से ड्रॉ रहा. फिर टेबल टॉपर दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज से मुकाबला खेला जो 30-30 से टाई समाप्त हुआ। अब तालिका की बात करें तो दिल्ली टॉप पर है जिसके 21 अंक हैं. बेंगलुरु बुल्स 5 मैचों में 3 जीत और 1 टाई से 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि यू मुंबा 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 25वें मुकाबले में यूपी योद्धा और यू मुंबा ने टाई खेला है। इसके अलावा एक अन्य मैच में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस ने भी टाई खेला है। आज के आखिरी मुकाबले में दबंग दिल्ली को भी तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई से संतोष करना पड़ा है। इस सीजन अब तक सात टाई मैच खेले जा चुके हैं। ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब लगातार तीन मैच टाई हुए हैं।
यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा
मुंबा और योद्धा के बीच खेले गए मुकाबले के पहले हाफ तक मुंबा के पास तीन अंकों की बढ़त थी। मुंबा ने अपने नौ प्वाइंट टैकल से हासिल किए थे और इस दौरान उन्होंने तीन सुपर टैकल किए थे। योद्धा ने दूसरे हाफ में परदीप नरवाल को सब्सीच्यूट कर दिया था। मुंबा ने योद्धा को एक बार ऑल आउट किया था। मुकाबला आखिरी रेड तक गया और योद्धा टाई से संतुष्ट दिखे। टाइटंस के लिए अजीत कुमार ने सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल किए। योद्धा के लिए सुरेन्दर गिल ने सबसे अधिक आठ प्वाइंट्स हासिल किए। सुमित ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन करते हुए छह टैकल प्वाइंट्स लिए।
बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगू टाइटंस
बेंगलुरु और टाइटंस के बीच के मुकाबले में बेंगलुरु ने हाफ टाइम तक दो अंकों की बढ़त ले रखी थी। टाइटंस के लिए राकेश गौड़ा और अंकित बेनिवाल ने चार-चार रेड प्वाइंट लिए। पवन सहरावत पहले हाफ में 15 मिनट तक कोर्ट से बाहर रहे थे। दूसरे हाफ में टाइटंस ने बढ़त ले ली थी, लेकिन मुकाबला लगातार करीबी रहा। आखिरी रेड में रोहित को टैकल करके बेंगलुरु ने मैच टाई कराया। अंकित बेनिवाल ने टाइटंस के लिए सुपर 10 लगाया तो वहीं संदीप कंडोला ने डिफेंस में सबसे अधिक चार अंक लिए। बेंगलुरु के लिए चंद्रन रंजीत ने सबसे अधिक नौ रेड अंक लिए।
दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज
दिल्ली और थलाइवाज के बीच खेले गए मैच की शुरुआत काफी तेजी से हुई और दिल्ली के नवीन कुमार लगातार अंक ला रहे थे। पहले हाफ तक दिल्ली ने दो अंकों की बढ़त ले रखी थी। दूसरे हाफ में नवीन के अलावा अन्य रेडर्स द्वारा अंक हासिल नहीं कर पाने का दिल्ली को नुकसान हुआ और मुकाबला टाई हुआ। दिल्ली ने अंतिम तक कोशिश की, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। नवीन ने दिल्ली के लिए कुल 17 में से 15 रेड प्वाइंट अकेले हासिल किए औऱ इस सीजन का लगातार पांचवां सुपर-10 लगाया। थलाइवाज के लिए मंजीत ने भी सुपर-10 लगाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved