नई दिल्ली। दक्षिण भारत के जाने-माने एक्टर (famous actor of south india) विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) का एक वीडियो उनके फैंस के बीच वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति नेशनल अवॉर्ड (Vijay Sethupathi) लेकर लौट रहे विजय और उनकी टीम के ऊपर हमला करता दिख रहा है. विजय सेतुपति ने बाद में इस मुद्दे को मामूली विवाद बताकर खारिज कर दिया. लेकिन हिंदू समर्थक समूह के नेता अर्जुन संपत(Arjun Sampath, leader of the pro-Hindu group) ने ट्विटर पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा है कि जो कोई भी विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को लात मारेगा, उसे 1,001 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
महा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विजय सेतुपति की बधाई देना चाहते थे. लेकिन विजय सेतुपति ने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह बिल्कुल भी कोई राष्ट्र नहीं है. विजय सेतुपति ने फिर से व्यंग्यात्मक रूप से उत्तर दिया कि दुनिया में एकमात्र थेवन (भगवान) यीशु हैं. इससे विवाद हुआ. हालांकि, अभिनेता विजय सेतुपति ने इसे एयरपोर्ट पर मामूली विवाद ही बताया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved