• img-fluid

    चीनी समर्थक मालदीव के विदेश मंत्री का भारत दौरा, मुइज्जू सरकार बनने के बाद पहला मौका

  • May 02, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारत (India)से चल रहे राजनयिक विवादों (diplomatic disputes)के बीच मालदीव के विदेश मंत्री(Foreign Minister of Maldives) भारत दौरा (india tour)करने वाले हैं। ऐसी रिपोर्ट हैं कि दोनों देशों के बीच यात्रा की तारीख हालांकि तय नहीं हुई है लेकिन, सूत्रों का कहना है कि मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक भारत दौरा कर सकते हैं। अगर मूसा भारत पहुंचते हैं तो चीनी समर्थक मालदीव सरकार का यह पहला भारत दौरा होगा। लोकसभा चुनाव के बीच मालदीव का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

    भारत और मालदीव के बीच रिश्ते कुछ महीनों से उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव जीतने से पहले मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों की वापसी का नारा बुलंद करते हुए चुनाव जीता। राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों की वापसी सुनिश्चित भी कराई। भारतीय सैनिकों को वापस भेजने के लिए 10 मई तक की सीमा निर्धारित की गई है। दरअसल, मालदीव में भारतीय हेलिकॉप्टरों के संचालन और रख-रखाव के लिए भारतीय सैनिक हां तैनात हैं। अब सैनिकों की जगह भारतीय इंजीनियरों ने ले ली है।


    मालदीव में पिछले कई दशकों से नया राष्ट्रपति पहला दौरा भारत का करता था लेकिन, मुइज्जू ने इस मिथक को तोड़ा और चीन का दौरा कर ऐसा करने वाले पहले मालदीव राष्ट्रपति बन गए। मुइज्जू भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को सीमित करना चाहते हैं, जबकि उनका झुकाव चीन के प्रति ज्यादा है। अब मालदीव संसदीय चुनाव में भी बंपर जीत के बाद मुइज्जू के इरादे मजबूत हुए हैं। हालांकि भारत के साथ कूटनीतिक तौर पर सहयोगी की अपेक्षा रखते हुए मालदीव इसी महीने भारत दौरा कर सकता है। मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर अगर भारत आ जाते हैं तो इब्राहिम को हराकर मुइज्जू सरकार बनने के बाद यह मालदीव की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।

    यह यात्रा भारत में लोकसभा चुनावों के बीच में हो रही है। बताया जा रहा है कि जमीर की यात्रा 10 मई की उस समय सीमा के आसपास हो सकती है, जिसमें मालदीव सरकार ने भारत से अपने सैनिकों को वापस बुलाने और उनके स्थान पर इंजीनियरों को नियुक्त करने के लिए कहा था।

    Share:

    Weather Update: मई में कैसी रहेगी गर्मी? बारिश की भी तारीख तय; मौसम विभाग ने सब बताया

    Thu May 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। देश (Country)के कई हिस्सों में लू का कहर जारी (heat wave continues to wreak havoc)है। गर्म हवाओं (hot winds)के कारण लोगों का दोपहर के समय घरों से निकलना मुश्किल(difficult) हो गया है। उत्तर भारत के लोगों को इस बार मई की गर्मी कुछ ज्यादा ही झुलसाएगी। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved