- मप्र सरकार पर साधा निशाना
भोपाल। सागर जिले के खुरई में दलितों के घर पर बुल्डोजर चलाने के बाद से जमकर सियासत गर्माई है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के घटना स्थल पर धरने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी इस मामले में एंट्री हो चुकी है। दोनों महिला नेत्रियों ने बुलडोजर मामले में मप्र सरकार को घेरा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट पर लिखा है कि- ‘मध्यप्रदेश में दलितों पर भाजपा सरकार का अत्याचार चरम पर है। सागर जिले में 10 दलित परिवारों के घर ढहा दिये गए, जो परिवार मजदूरी करने गए थे, बिना कोई सूचना दिए उनकी सारी गृहस्थी तहस-नहस कर दी। पीएम आवास योजना के तहत बने घर भी ढहा दिए। सत्ता के अहंकार में भाजपा यह भूल गई है कि सरकार का काम लोगों को उजाडऩा नहीं, बल्कि बसाना है। दलितों, आदिवासियों और गरीबों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार को मध्य प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी।Ó इससे पहले मायवती ने भी कहा कि मप्र की सरकार स्कूलों पर बुलडोजर चलाते-चलाते दलितों के घर पर भी बुलडोजर चलाने लगी है। फिलहाल सागर मामले में भाजपा खेमे में सन्नाटा है।