यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पतवार इसबार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने थाम रखी है. प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव (UP Elections) को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कांग्रेस(Congress) अकेले चुनाव लड़ेगी. यदि कांग्रेस को जीतना होगा तो पार्टी अपने दम पर जीतेगी. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि पार्टी प्रदेश की हर सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाएगी.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में न सपा लड़ रही है और ना ही बसपा, सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस हो या कोई और संकट, कांग्रेस के कार्यकर्ता ही हैं जो लोगों की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने सवाल किया कि क्या उन्नाव, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheer) या हाथरस की घटनाओं के खिलाफ सपा या बसपा के लोग खड़े हुए थे? कांग्रेस ने संघर्ष किया.
उन्होंने कहा कि हमने पंक्ति के अंत में खड़े व्यक्ति को प्राथमिकता दी है और हमारी हर नीति में हमेशा पिछड़ों को प्राथमिकता दी गई है. प्रियंका गांधी ने जयंती पर पंडित नेहरू को भी याद किया और कहा कि उन्होंने अपनी कितान में भारत माता की जय के नारे को लेकर लिखा था. भारत माता की जय नारे का अर्थ है जय किसान, जय सैनिक, जय कार्यकर्ता, जय महिलाएं. उस स्वतंत्रता का अर्थ था संवैधानिक स्वतंत्रता, वित्तीय स्वतंत्रता और लोकतंत्र की व्यापकता. उन्होंने कहा कि जब मैं यूपी आती हूं तो महसूस होता है कि बीजेपी आजादी का मतलब नहीं समझती.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved