देश राजनीति

प्रियंका का बड़ा ऐलान, कहा- कांग्रेस अकेले लड़ेगी यूपी चुनाव, हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पतवार इसबार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने थाम रखी है. प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव (UP Elections) को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कांग्रेस(Congress) अकेले चुनाव लड़ेगी. यदि कांग्रेस को जीतना होगा तो पार्टी अपने दम पर जीतेगी. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि पार्टी प्रदेश की हर सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाएगी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में न सपा लड़ रही है और ना ही बसपा, सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस हो या कोई और संकट, कांग्रेस के कार्यकर्ता ही हैं जो लोगों की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने सवाल किया कि क्या उन्नाव, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheer) या हाथरस की घटनाओं के खिलाफ सपा या बसपा के लोग खड़े हुए थे? कांग्रेस ने संघर्ष किया.



प्रियंका गांधी ने कहा कि जो आजादी के लिए नहीं लड़े वे स्वतंत्रता का सम्मान नहीं कर सकते. जो व्यक्ति घर बनाता है, उसके मन में इसके लिए अलग तरह का प्यार रहता है लेकिन आने वाली पीढ़ी को जब ये मुफ्त में मिलता है तो उसके मन में अलग तरह की भावना रहती है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party को निशाने पर लेते हुए कहा कि इसीलिए वे आजादी की अहमियत नहीं समझ पा रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस केवल विकास नहीं लाई, हम सद्भाव भी लेकर आए.

उन्होंने कहा कि हमने पंक्ति के अंत में खड़े व्यक्ति को प्राथमिकता दी है और हमारी हर नीति में हमेशा पिछड़ों को प्राथमिकता दी गई है. प्रियंका गांधी ने जयंती पर पंडित नेहरू को भी याद किया और कहा कि उन्होंने अपनी कितान में भारत माता की जय के नारे को लेकर लिखा था. भारत माता की जय नारे का अर्थ है जय किसान, जय सैनिक, जय कार्यकर्ता, जय महिलाएं. उस स्वतंत्रता का अर्थ था संवैधानिक स्वतंत्रता, वित्तीय स्वतंत्रता और लोकतंत्र की व्यापकता. उन्होंने कहा कि जब मैं यूपी आती हूं तो महसूस होता है कि बीजेपी आजादी का मतलब नहीं समझती.

Share:

Next Post

अगले सात दिन नहीं बुकिंग नहीं हो पाएगी ट्रेन की टिकट, रेलवे ने जारी की सूचना

Sun Nov 14 , 2021
रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से जरूरी सूचना जारी की गई है। बताया गया है 14 नवंबर की मध्यरात्रि से अगले सात दिन ट्रेन की टिकट बुकिंग (ticket booking) प्रभावित रहेगी। ऐसा यात्री सेवाओं को सामान्य करने और पूर्व-कोविड स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से वापस लौटने के लिए किया जा रहा है। आगे […]