• img-fluid

    वाराणसी से प्रियंका का सरकार पर हमला, बोलीं- गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे तक लड़ते रहेंगे

  • October 10, 2021

    नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में हैं. प्रियंका गांधी ने वहां किसान न्याय रैली (Kisan Nyay Rally) को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया.

    किसान न्याय रैली को संबोधित करने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश के नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने किसानों से कहा कि आपकी खेती धीरे-धीरे छीनी जा रही है. किसानों का खेत अरबपतियों के कब्जे में जा रहा है. इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद प्रियंका गांधी ने माइक संभालते हुए सबसे पहले देवी दुर्गा का आह्वान किया. जिले के रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे लोगों को संबोधित करने के दौरान मंच से मंत्रों का उच्चारण करते हुए जयकारे लगाए गए. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी किसानों का अपमान कर रही है.


    प्रियंका गांघी ने कहा कि सरकार लखीमपुर के दोषियों को बचा रही है. उन्होंने कहा, ‘गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी से किसानों को कुचल दिया और सभी 6 परिवार मुआवजा नहीं न्याय मांग रहे हैं लेकिन यह सरकार न्याय नहीं दिलाएगी. सरकार मंत्री के बेटे को बचा रही है. पुलिस तो विपक्ष को रोक रही थी. मुख्यमंत्री मंत्री का बचाव कर रहे हैं. पीएम लखनऊ आए लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं पीड़ितों के आंसू पोछने. आजादी किसने दी है जिसका महोत्सव मनाया जा रहा है. यह आजादी किसानों की दी हुई है. इसलिए जब तक इस्तीफा नहीं हो जाता ये लड़ाई जारी रहेगी.’

    किसान न्याय रैली के मंच से कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. प्रियंका गांधी के भाषण से पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधायक आराधाना मिश्रा, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय समेत कई अन्य नेताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जाते समय हिरासत में लिए जाने और करीब 2 दिनों तक पुलिस की अभिरक्षा में रहने के बाद प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में यह पहली जनसभा है.

    Share:

    इस महीने 2 बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे मोदी

    Sun Oct 10 , 2021
    लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के इस महीने दो बार (Twice this month) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे (Visit) पर जाने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करने के लिए कुशीनगर जाएंगे और उनके 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने की संभावना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved