img-fluid

राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर प्रियंका का मोदी पर निशाना, ‘हमारी रगों में जो खून दौड़ता है, आप जैसे…’

March 24, 2023

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड से संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. एक तरफ बीजेपी इसका बचाव करती दिख रही है वहीं, कांग्रेस लगातार हमले पर हमले कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाई राहुल गांधी का बचाव किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि लूट पर सवाल उठाया तो बौखला गए हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सवाल उठाया… क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?


‘आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया’
पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है. भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया. राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया तो बौखला गए.”

‘गांधी परिवार ने जनता की आवाज बुलंद की’
उन्होंने आगे कहा, “आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा. जिसे आप खत्म करने में लगे हैं. इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी. हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा. आप कुछ भी कर लीजिए.”

Share:

भारत जोड़ो यात्रा से घबराई हुई सरकार की ये तानाशाही प्रवृत्ति है - अशोक गहलोत

Fri Mar 24 , 2023
जयपुर । राहुल गांधी की (Rahul Gandhi’s) संसद सदस्यता (Membership of Parliament) रद्द होने के बाद (After Cancellation) राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से सरकार घबराई हुई (Fearful of the Bharat Jodo Yatra) सरकार की ये तानाशाही प्रवृत्ति है (This is Dictatorial Tendency of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved