नई दिल्ली। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तैयारी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (UP) के पार्टी नेताओं (Party leaders) के साथ पंचायत चुनाव, बढ़ती महंगाई(Inflation), कोविड-19 (Covid-19) के मुद्दों पर बैठक की, साथ ही महामारी और देश भर में ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया। प्रियंका गांधी, जो उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी भी हैं, ने पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग में यह टिप्पणी की।
बैठक के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, “पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जबकि हाल के दिनों में फलों और सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।”
उन्होंने आवारा पशुओं के कारण किसानों की दुर्दशा पर भी प्रकाश डाला, जो उत्तर प्रदेश में फसलों को नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें लगभग दोगुना निवेश करना होगा जबकि उनकी आय में कमी आई है।
कांग्रेस नेता ने पंचायत चुनावों में हिंसा और चुनाव के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के इस्तेमाल के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया।
बैठक के दौरान पार्टी की सलाहकार समिति ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी मोचरें पर विफल रही है।
यूपी कांग्रेस के नेताओं ने प्रियंका गांधी को आश्वासन दिया कि पार्टी भाजपा सरकार की बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और ‘जंगल राज’ के खिलाफ लड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved