नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कल यानी 23 अक्टूबर को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केरल के लिए रवाना हो गई हैं. प्रियंका गांधी इस उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार होंगी और उनकी उम्मीदवारी को पार्टी के लिए अहम मानी जा रही है.
उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत, प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उनके साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इस चुनाव में प्रियंका गांधी की उपस्थिति ने राजनीति में काफी हलचल मचाई है, खासकर इस इलाके में जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होगा.
कांग्रेस के भीतर लंबे वक्त से मांग थी प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति में कदम रखें. वायनाड सीट राहुल गांधी की सीट थी लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट के लिए इस सीट को छोड़ दिया. कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत प्रियंका गांधी को इस चुनाव में उतारकर पार्टी को फिर से मजबूत करने का प्रयास किया है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार, प्रियंका गांधी की चुनावी रैली और प्रचार अभियान इस उपचुनाव में अहम भूमिका निभा सकती है और ये चुनाव प्रियंका गांधी की साख का सवाल भी है. खासकर जब भाजपा ने वायनाड में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved