मंडला: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व (National leadership of Congress) ने अब पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर कर लिया है. एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former National President of Congress) मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे थे, जबकि एक दिन बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi) मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मंडला में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के साथ विशेष विमान से दिल्ली से मध्य प्रदेश आएंगी.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार (12 अक्टूबर) को मंडला में कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. केके मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रियंका गांधी और कमलनाथ गुरुवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली से विशेष विमान से पूर्वान्ह 11 बजे जबलपुर पहुंचेंगे.
कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता हेलीकॉप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.15 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.45 बजे मंडला पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रियंका गांधी और कमलनाथ दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर से मंडला से रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे जबलपुर पहुंचेंगे. इसके बाद प्रियंका गांधी जबलपुर से विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.
बता दें, एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के के दौरे पर आए थे. राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी आए थे, जहां उन्होंने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाकर ओबीसी, आदिवासी और दलित वोटर्स को अपने पाले में करने की कोशिश की. 28 मिनट तक दिए अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम जातीय जनगणना चाहते हैं और इसे करवाकर दिखाएंगे. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि आप जातीय जनगणना करा दो. कांग्रेस पार्टी ने जो जातीय जनगणना कराई थी उसका डेटा मध्य प्रदेश की जनता के सामने रख दो. राहुल गांधी ने यहां सीधी पेशाब कांड का मामला भी उठाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved