नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को केरल के कई लोकसभा सदस्यों (Kerala Lok Sabha members) के साथ गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की और वायनाड (Wayanad) में भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का आग्रह (Urge help landslide affected people) किया। संसद भवन परिसर स्थित शाह के कार्यालय में यह मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान केरल से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस, आईयूएमएल और आरएसपी के सांसद के मौजूद थे।
शाह से मुलाकात के बाद वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ”हमने गृह मंत्री जी से मिलकर उन्हें वायनाड के हालात से अवगत करवाया है। वहां के लोगों के जीवन पर भूस्खलन का बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। लोगों के परिवार और घर उजड़ गए हैं, उनके पास कोई सहयोग तंत्र नहीं बचा है।”
उन्होंने कहा, ”इन हालात में केंद्र सरकार अगर कुछ न करे, तो लोग किससे उम्मीद करेंगे। हमने गृह मंत्री जी से अपील की है कि राजनीति को परे वायनाड के लोगों की मदद की जाए।” कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां पीड़ितों से मिले थे, तब लोगों को मदद की उम्मीद जगी थी, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है।’
वायनाड में इस साल जुलाई में भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। वाद्रा ने कहा, ”मैंने शाह से वायनाड के लोगों की राजनीति से ऊपर उठकर मदद करने का आग्रह किया है। बाढ़ के कारण सबके घर, पाठशालाएं सब बह गई हैं और इसी को देखते हुए गृहमंत्री से मानवता के आधार लोगों की मदद का आग्रह किया है। इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर वायनाड के पीड़ितों की मदद की जानी चाहिए। हमने प्रधानमंत्री के साथ ही गृहमंत्री को ज्ञापन दिया है और सरकार से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया है।” उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह लोगों की समस्या से अवगत हैं और जितना हो सकता है इस मामले में उनकी मदद करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved