img-fluid

प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

November 28, 2024

नई दिल्ली. शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान संसद (Parliament) के दोनों सदनों में आज यानी गुरुवार को भी हंगामा जारी है। इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। विपक्ष सदन में गौतम अदाणी पर लगे आरोपों, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहा है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सांसद (MP) पद की शपथ (oath) ली।


लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को शांत रहने की अपील की और कहा कि वे सदन चलने दें, लेकिन विपक्षी सांसद नहीं माने। इसके बाद विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली। प्रियंका गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली। इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Share:

साकिब सलीम को रणदीप के साथ किस सीन आज यादगार

Thu Nov 28 , 2024
मुंबई। साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने अपने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे से की थी। इसके बाद उन्होंने मेरे डैड की मारुति, बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkies) , रेस 3, 83 और ककुड़ा फिल्मो में काम किया है। अब साकिब ने फिल्म बॉम्बे टॉकीज के एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved