• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने को प्रियंका गांधी ने बताया डर से निकला फैसला, कहा- जनता देगी जवाब

  • November 04, 2021

    नई दिल्ली। केन्‍द्र सरकार (central government) ने दिवाली(Diwali) पर जनता को बड़ी राहत दी है. सरकार (government) ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला (Reduced excise duty on petrol and diesel) किया है. सरकार (government) के इस फैसले के बाद पेट्रोल (petrol) के दाम में 5 रुपए जबकि डीजल (diesel) की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है. हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे डर से निकला फैसला बताया.

    प्रियंका ने ट्वीट किया, ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है. कीमत करने के सरकार के फैसले से पहले भी प्रियंका ने ट्वीट कर महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.
    प्रियंका ने ट्वीट किया था, त्यौहार का समय है. महंगाई से आमजन परेशान हैं. भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रू घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा. जनता माफ नहीं करेगी.

    अशोक गहलोत ने की ये मांग 

    केंद्र सरकार की अपील पर राज्यों ने भी वैट किया कम
    उधर, केंद्र राज्य ने एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की. भाजपा शासित राज्यों ने इसे स्वीकार करते हुए कीमतें कम करने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपए वैट कम करने का ऐलान किया है. उधर, गुजरात सरकार ने दोनों उत्पादों पर 7 रुपए वैट कम करने का फैसला किया. इसके अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, असम, कर्नाटक, त्रिपुरा, मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड और हिमाचल में भी राज्य सरकारों ने वैट कम करने का ऐलान कर दिया.


    Share:

    1 करोड़ 30 लाख यूनिट से रोशन इंदौर, मगर बत्ती गुल भी रही

    Thu Nov 4 , 2021
    इंदौर। रोशनी के पर्व दीपावली (Diwali) पर भी बिजली कम्पनी (Electricity Company) बत्ती गुल करने से बाज नहीं आई। पिछले तीन दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में कटौती की जा रही है। दूसरी तरफ कम्पनी ने यह भी दावा किया कि धनतेरस (Dhanteras) पर 1 करोड़ 30 लाख यूनिट बिजली सप्लाय (electricity supply) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved