दतिया: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर तंज किया. उन्होंने इस दौरान अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म (Movie) ‘तेरे नाम’ का जिक्र कर कहा कि पीएम मोदी के लिए ‘मेरे नाम’ (Mere Naam) फिल्म बननी चाहिए.
उन्होंने दतिया (Datia) में कहा, ”मोदी जी का तो पूछिए ही मत. मोदी जी का क्या कहना, देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो परमानेंट अपनी ही पीड़ा में परेशान रहते हैं. कर्नाटक गए तो एक लिस्ट लेकर गए कि मुझे इतनी गालियां दी. यहां आए तो यहां भी कहने लगे कि इतनी गालियां दी. रोते ही रहते हैं…आपने वो सलमान खान की पिक्चर देखी है, तेरे नाम. उस फिल्म में सलमान खान शुरू से अंत तक रोते ही रहते हैं.”
आदमी की पहचान में टॉप क्लास हैं- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ”मैं तो कहती हूं कि मोदी जी के लिए भी पिक्चर बना देते हैं उसका नाम रखेंगे ‘मेरे नाम’. मोदी जी आदमी की पहचान में टॉप क्लास हैं. दुनियाभर के कायरों और गद्दारों को इकट्ठा करके अपनी पार्टी में ले लिए. मुझे तो बीजेपी और आरएसएस के जो अच्छे कार्यकर्ता हैं, जो सालों से संघर्ष कर रहे हैं, उनपर तरस आती है.” उनका इशारा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ था.
मोदी जी, देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं- जो अपने ही दुःख से दुखी रहते हैं, दिन भर रोते रहते हैं।
लेकिन मोदी जी आदमी की पहचान में टॉप क्लास हैं।
क्योंकि, उन्होंने दुनिया भर के कायरों और गद्दारों को इकठ्ठा कर अपनी ही पार्टी में ले लिया है।
: मध्य प्रदेश में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/Frla9CCHD8
— Congress (@INCIndia) November 15, 2023
पीएम की वजह से लोगों को नहीं मिल रहा खाद
प्रियंका ने कहा, ”विश्वासघात तो बहुत से लोगों ने किया है, लेकिन उन्होंने ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है. पीठ पर छुरा घोंपा है. बनी बनाई सरकार को गिरा दिया. आपने सरकार बनाई थी.”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन यहां खाद नहीं मिल रही है. इसका कारण यह है कि एमपी में चुनाव के समय खाद की बोरियों पर मोदी जी की फोटो चिपका दी गई, जिस कारण चुनाव आयोग ने खाद वितरण पर रोक लगा दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved