लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी-मोदी (Yogi-Modi) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों की खिलाफत कर किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को खुला समर्थन देने के बाद लगातार किसान महापंचायत में सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं. अब प्रियंका गांधी देश-प्रदेश (Desh-Pradesh) में लागातर बढ़ रही पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों और सरकार द्वारा बेराजगारों को रोजगार देने के किये गए वायदे को लेकर भी यूपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को सबसे पहले डीजल-पेट्रोल के साथ घरेलू गैस की कीमतो में हो रही बेतहाशा बढोत्तरी को लेकर सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने एक नये अंदाज में किये गये अपने ट्वीट में लिखा,‘पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए बढ़े. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं. अर्थव्यवस्था के दोनों छोरों पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है.’
प्रियंका गांधी ने अपने दूसरे ट्वीट में योगी-मोदी सरकार (Yogi-Modi Government) पर बेरोजगारों को रोजगार देने के वायदे को लेकर भी हमला किया है. इस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘वादा था हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे. उत्तर प्रदेश में वादा था 5 साल में 70 लाख रोजगार देंगे. बेरोजगारी अपने चरम पर है. नेशनल सर्विस पोर्टल पर 1 करोड़ लोगों ने नौकरियां मांगी, तो मात्र 1.77 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं. यूपी में युवा बोलता है मोदी जोब दो तब उस पर लाठी बरसाई जा रही हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved