• img-fluid

    प्रियंका गांधी ने MP में खेला इमोशनल कार्ड, पढ़िए भाषण की बड़ी बातें

  • October 05, 2023

    धार: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल अब तेज हो गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने धार जिले के मोहनखेड़ा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पिछले 18 साल में ढाई सो से भी ज्यादा घोटाले हुए हैं, लेकिन अगर किसी ने इनके खिलाफ बोल दिया तो उनके घर ईडी पहुंच जाती है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोहनखेड़ा में इमोशनल कार्ड भी खेला.

    प्रियंका गांधी ने धार जिले के मोहनखेड़ा में इमोशनल कार्ड भी खेला. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और मेरी दादी इंदिरा गांधी भी यहां आई थी. वह रात-दिन आपके लिए काम करती थी, उनका आपसे एक भावनात्मक रिश्ता था, वह मुझे आपकी कहानियों आपकी संस्कृति के बारे में जरूर बताती थी, जिससे आपसे मेरा सीधा जुड़ाव है. बता दें कि प्रियंका गांधी परिवार की चौथी शख्स हैं जो मोहनखेड़ा आई हैं. इससे पहले यहां इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी आ चुके हैं.

    इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी को अलग अंदाज में घेरा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आते हैं, लेकिन सीएम शिवराज का नाम नहीं लेते हैं. क्योंकि उनको सीएम शिवराज का नाम लेने में शर्म आती है. ये लोग महिला आरक्षण पर वाह-वाही लूट रहे हैं, लेकिन जातीय जनगणना पर चुप हो जाते हैं.


    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जब नेताओं का अहंकार बढ़ जाए तो उन्हें सबक सिखाने की जिम्मेदारी भी आपकी होती है. क्योंकि कुछ लोगों ने नेताओं को भगवान बना दिया है, लेकिन यह लोग आपके भगवान नहीं है, लोकतंत्र ने आपको अधिकार दिया है. इसलिए इन्हें सबक सिखाकर जिम्मेदार जरूर बनाए.

    प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकारें हैं वहां पर नौकरियां नहीं है, युवा वर्ग 21 से 30 का हो गया, लेकिन रोजगार नहीं है, क्योंकि इनके घोटालों की वजह से आपकी नौकरियां चली गई हैं. इसलिए आपको अपना संघर्ष अब खत्म करना होगा. प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एमपी की पहचान खाने से बन चुकी है. यहां तो हर जगह घोटाला हो रहा है. पिछले 18 सालों में लगभग 17 हजार युवाओं ने आत्महत्या की है. क्योंकि इन्होंने हर जगह घोटाला किया है.

    बता दें कि कांग्रेस के लिए मालवा-निमाड़ में धार जिला सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यहां पार्टी ने 2018 में बड़ी जीत हासिल की थी. सात में से कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थी, केवल धार सीट पर पार्टी को जीत नहीं मिली थी. ऐसे में कांग्रेस का यहां पूरा फोकस हैं. इसलिए प्रियंका गांधी ने मालवा में सबसे पहले धार जिले का मोहनखेड़ा चुनाव. इसलिए कांग्रेस ने यहां पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है.

    Share:

    आदिवासी महिलाओं को नहीं मिल रहा किसी योजना का लाभ? पीड़ा बताने भोपाल पहुंची

    Thu Oct 5 , 2023
    भोपाल: चुनावी साल में अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के क्षेत्र से बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मिलने आई हैं. लेकिन इन महिलाओं को सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने नहीं दिया जा रहा है. नतीजतन यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved