• img-fluid

    प्रियंका गांधी ने ग्वालियर में किए 6 बड़े वादे

    July 21, 2023

    ग्वालियर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज ग्वालियर में जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh rally in Gwalior) को संबोधित करने आईं. रैली के संबोधन से पूर्व वह वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल (Samadhi Sthal of Veerangana Lakshmibai) पर श्रद्धांजलि देने पहुंची. बता दें कि प्रियंका गांधी ने ग्वालियर (Gwalior) के मेला मैदान में सभा में अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय बृज बोली में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि भैया-बहनन आपको हमारी राम-राम.

    बता दें कि प्रियंका गांधी ने मणिपुर के हालात को लेकर कहा कि मणिपुर 2 महीनों से जल रहा है, घरों में आग लगाई जा रही है. महिला के साथ अत्याचार हो रहा है, बच्चों के सिर पर छत नहीं रहे और हमारे पीएम मोदी ने 77 दिन तक कोई बयान ही नहीं दिया. कल उन्हें मजबूरी में बोलना पड़ा क्योंकि एक भयावह वीडियो वायरल हुआ. उस बयान में भी उन्होंने राजनीति घोल दी. उन्होंने अपने बयान में विपक्ष के राज्य के नाम भी ले लिया.

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक ऐसी मजबूत सरकार बनाइए, जो न खरीदी जा सके, न गिराई जा सके.जो आपके भविष्य को मजबूत बनाए. वहीं प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपरोक्ष रूप से बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “चुनाव में विदेशी पंछी फड़फड़ाएंगे, भरोसा मत करना.


    मध्य प्रदेश के लोगों से प्रियंका गांधी ने किए ये छह महत्वपूर्ण वादे

    • पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना.
    • महिलाओं के खाते में मासिक 1500 रुपये देना.
    • 500 रुपये की रियायती दर पर गैस सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करना.
    • 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट तक बिजली खपत पर बिल आधा.
    • किसानों का कर्ज माफ करेंगे.
    • दिव्यांगों के लिए पेंशन राशि बढ़ाना.

    Share:

    सीमा हैदर ने मोदी और योगी से लगाई लगाई है कि उसे पाकिस्तान न भेजा जाए नहीं तो वह मौत के मुंह में चली जाएगी

    Fri Jul 21 , 2023
    ग्रेटर नोएडा । पाकिस्तान से भारत आई (Came to India from Pakistan) सीमा हैदर (Seema Haider) ने मोदी और योगी से गुहार लगाई है कि (Has Urged Modi and Yogi) उसे पाकिस्तान न भेजा जाए (Not to Send Her Pakistan) नहीं तो वह मौत के मुंह में चली जाएगी (Otherwise She will Face Death) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved