img-fluid

प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, जानिए कितनी अमीर हैं प्रियंका?

  • October 23, 2024

    वायनाड: केरल (Kerala) के वायनाड सीट (Wayanad seat) फिर से चर्चा में आ चुका है, क्‍योंकि कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आगामी लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-elections) के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनावी हलफनामे में अपने इनकम का खुलासा किया है.

    वित्त वर्ष 2023-24 के इनकम टैक्‍स रिटर्न में दिखाए गए इनकम के मुताबिक, प्रियंका गांधी के पास 46.39 लाख रुपये की संपत्ति है. जबकि उनके पति राबर्ट वाड्रा के पास कुल संपत्ति 15 लाख रुपये है. वहीं चुनावी हलफनामे के मुताबिक, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Net Worth) के पास 4,24,78,689 रुपये की चल संपत्ति है और 138,992,515 रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं राबर्ट वाड्रा के पास 37,91,47,432 रुपये की चल संपत्ति है. प्रियंका गांधी पर 15 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज भी है, जबकि राबर्ट वाड्रा पर देनदारी 10,03,30,374 रुपये की है.


    चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने म्‍यूचुअल फंड में भी निवेश किया है. उन्‍होंने Mutual Fund में कुल 2 करोड़ 24 लाख और 93 हजार रुपये का निवेश किया है. इनके पास 3 बैंक अकाउंट है, जिसमें 3 लाख 61 हजार रुपये से ज्‍यादा डिपॉजिट है. वहीं 30 सितंबर तक इनके पास कैश इन हैंड 52 हजार रुपये थे. प्रियंका गांधी वाड्रा के PPF अकाउंट में 17 लाख 38 हजार 265 रुपये थे.

    प्रियंका गांधी वाड्रा के पास 59.83 किलो के चांदी से बनी चीजें हैं, जिसकी वैल्‍यू 29,55,581 रुपये है. वहीं उनके पास 4.41 किलो की ज्‍वैलरी है, जिसमें 2.5 किलो सोने है और इसकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख 79 हजार रुपये है. प्रियंका गांधी के पास 8 लाख रुपये की होंडा सीआरवी कार है. कांग्रेस नेता के पास 2 करोड़ 10 लाख रुपये से ज्‍यादा कीमत की एग्रीकल्‍चर जमीन भी है.

    प्रियंका गांधी के पास 48,997 स्‍क्वायर फीट एरिया का घर है, जो शिमला में स्थित है. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 09 लाख रुपये के करीब है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, प्रियंका गांधी के पास कुल 7.74 करोड़ रुपये का रेजिडेंस एरिया है. वहीं राबर्ट वाड्रा के पास 27.64 करोड़ रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग्‍स हैं.

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Oct 24 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.17, सूर्यास्त 05.33, ऋतु – शीत कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved