मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मम्मा मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) टीवी पर नजर आने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में एक रिएलिटी शो (Reality show) की शूटिंग पूरी की है। इस रिएलिटी शो का नाम ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, शनिवार और रविवार के दिन आने वाले इस रिएलिटी शो के अगले एपिसोड में मधु चोपड़ा, मन्नारा चोपड़ा की मम्मी और अपनी ननद कामिनी चोपड़ा हांडा के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएंगी।
अपनी मामी के बारे में क्या बोलीं मन्नारा?
मामी और मम्मी के बारे में बात करते हुए मन्नारा चोपड़ा ने कहा, “मेरी मम्मी को खाना बनाना नहीं आता। मैं शो में उनकी हरकतें देखकर पागल हो गई। मेरी मम्मा ने मुझे सिखाया कि परिवार हर चीज की नींव होता है। चाहे मैं कहीं भी चली जाऊं, परिवार का प्यार ही वो ठोस आधार रहेगा जिस पर मैं खड़ी रहूंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेरी एक और मां है। मेरी मामी-मधु मामी। वो सेट पर रहती हैं तो मुझे लगता है कि पूरी दुनिया मेरे लिए चीयर कर रही है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved