img-fluid

पहली बार नानी के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती

June 17, 2022

बॉलीवुड से ग्लोबल आइकॉन बनीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आम लड़की के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वह दुनिया में अपनी काबिलियत का झंडा लहरा रही हैं. एक्ट्रेस ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी की थी और अब वह सरोगेसी के जरिए एक बच्ची की मां भी बन गई हैं. यूं तो एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर नहीं करती हैं, लेकिन अपनी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) के जन्मदिन पर उन्होंने एक प्यारी फोटो शेयर की है.


16 जून 2022 को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें प्रियंका, उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) और मां मधु चोपड़ा नजर आ रही हैं. फोटो में मधु अपनी नातिन को गोद में लिए हुए हैं और प्रियंका अपनी बच्ची को प्यार से निहार रही हैं. इस प्यारी फोटो के साथ प्रियंका ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए एक नोट भी लिखा है.

प्रियंका ने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे मम्मा. आप वैसे ही मुस्कुराते रहिए, जैसे आप मुस्कुराती हैं. आप जिस तरह से अपने जीवन और अनुभवों का आनंद लेती हैं, वो मुझे प्रेरित करता है. आपका सोलो यूरोप टूर सबसे अच्छा बर्थडे सेलिब्रेशन था, जिसे मैंने कभी देखा है. चांद को बहुत सारा प्यार और नानी वापस आ गईं.” प्रियंका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा ने मदर्स डे के मौके पर पहली बार अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की थी. फोटो में प्रियंका अपनी लाडली को गोद में लिए हुए थीं और निक उसे प्यार से निहार रहे थे. इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने खुलासा किया था कि, उनकी बच्ची 100 दिन के बाद NICU से वापस लौटी हैं.

Share:

छुट्टे पैसे के चक्कर में चली गई थी युवक की जान, 7 साल बाद आया ट्रिब्यूनल का फैसला

Fri Jun 17 , 2022
मुंबई। कहते हैं कि देर है अंधेर नहीं, ऐसा ही एक मामला एक युवक के साथ हुआ है। साल 2016 में मुंबई के विक्रोली इलाके में रहने वाले एक युवक चेतन अचिर्नेकर (Chetan Achirnekar) की ऑटो रिक्शा ड्राइवर (auto rickshaw driver) की वजह से जान चली गई थी। बता दें कि चेतन एक सॉफ्टवेयर फर्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved