img-fluid

तीसरी बार हुई प्रियंका चोपड़ा के भाई की सगाई, जानिए वजह

April 03, 2024

मुंबई (Mumbai)। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बीते दिनों मुंबई में थीं, इस दौरान वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या भी पहुंचीं. प्रियंका अपने स्टार हसबैंड निक जोनास और बेटी मालती मैरी को लेकर मुंबई आई थीं.

यहां प्रियंका ने जमकर होली खेली और साथ ही भारत में बुलगारी के स्टोर का उद्घाटन भी किया. लेकिन, अब जाकर प्रियंका के भारत आने की असली वजह सामने आई है. प्रियंका चोपड़ा के मुंबई आने की असली वजह उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) थे. प्रियंका भाई सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी के लिए भारत पहुंची थीं. सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से रोका कर लिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आ चुकी हैं.



नीलम उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें चोपड़ा फैमिली के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रहा है. प्रियंका ने भी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने भाई और होने वाली भाभी को बधाई दी है.

सिद्धार्थ और नीलम को उनके रोका के लिए खूब बधाईयां मिल रही हैं. कपल की रोका सेरेमनी में सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे. इन तस्वीरों के सामने आते ही एक बार फिर सिद्धार्थ चोपड़ा की लव लाइफ चर्चा में आ गई है.

दरअसल, नीलम से रोका होने से पहले भी सिद्धार्थ का नाम दो अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है. जी हां, नीलम से पहले भी सिद्धार्थ का 2 बार रोका हो चुका है.

साल 2019 में सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस इशिता कुमार से सगाई की थी. दोनों की शादी भी फिक्स थी. सिद्धार्थ और इशिता अप्रैल 2019 में शादी करने वाले थे, लेकिन फिर अचानक खबर आई की दोनों की सगाई टूट गई है.

दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. प्रियंका चोपड़ा ने भी खुद दोनों को बधाई दी थी. लेकिन, फिर इमरजेंसी सर्जरी की वजह से सिद्धार्थ और इशिता की शादी पोस्टपोन हो गई और फिर पता चला कि दोनों की शादी कैंसिल हो गई है.

प्रियंका चोपड़ा की मां ने एक बार इस पर बात की थी और कहा था कि – ‘अभी सिद्धार्थ शादी के लिए तैयार नहीं है. उसने परिवार से कहा है कि उसे अभी शादी के लिए समय चाहिए.’ इसी के साथ प्रियंका ने भी इशिता को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया.

यही नहीं, बताया जाता है कि इशिता से पहले 2014 में सिद्धार्थ अपनी गर्लफ्रेंड कनिका माथुर से शादी की तैयारी में थे. लेकिन, कुछ वजहों से दोनों का रिश्ता टूट गया और दोनों शादी नहीं कर पाए. दोनों की शादी 2015 में होने वाली थी. सिद्धार्थ ने अपने करियर पर फोकस करने का हवाला देते हुए शादी कैंसिल कर दी थी.

Share:

IWF World Cup: चीन के ली फैबिन ने जीते दो स्वर्ण पदक

Wed Apr 3 , 2024
फुकेत (Phuket)। चीन (China) के ली फैबिन (Li Fabin) मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) विश्व कप (International Weightlifting Federation (IWF) World Cup) में दो स्वर्ण (two gold) और एक नए विश्व रिकॉर्ड (new world records) के साथ पेरिस 2024 ओलंपिक (paris 2024 olympics) खेलों में जगह बनाने के करीब पहुंच गए हैं। टोक्यो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved