img-fluid

Priyanka Chopra का एक्टिविस्ट रियलिटी शो हुआ ट्रोल, कई सेलेब्‍स ने की निंदा

September 11, 2021

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब ग्लोबल स्टार (Global Star) बन चुकी हैं. ऐसे में उनके पास कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स(International Projects) हैं, जिनकी चर्चा होती रहती है. अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के एक नए शो का ऐलान किया गया है. यह एक रियलिटी शो(reality show) होगा, जो एक्टिविस्ट्स पर आधारित (based on activists) होगा. इस शो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), सिंगर अशर (Singer Usher) और डांसर जूलियन हफ (Dancer Julianne Hough) के साथ मिलने अलग-अलग एक्टिविस्ट को जज करेंगी.
शो के बारे में बताया गया है कि इसमें छह एक्टिविस्ट आएंगे, जो तीन हाई प्रोफाइल पब्लिक फिगर्स के साथ काम कर दुनिया में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएंगे. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण आदि शामिल होंगे. लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें इस शो से दिक्कत है. कई यूजर्स शो का ऐलान होने के बाद इसको ट्रोल करने लगे हैं. वहीं कई सेलेब्स ने भी इसकी निंदा की है.



हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील ने ट्वीट किया, ‘क्या यह लोग एक्टिविज्म को गेम में बदलने के बजाए, इस बेहद महंगे शो को बनाने में खर्च होने वाले पैसों को डायरेक्टली एक्टिविस्ट को नहीं दे सकते? लोग मर रहे हैं.’ वहीं एक्टिविस्ट Cameron Kasky ने ट्वीट किया, ‘ऐसी एकदम बेकार चीजें बताती हैं कि एक्टिविज्म शब्द कितना बेकार हो चुका है. यहां लोग रूलिंग क्लास से बदलाव की मांग करते हुए अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं और फिर कुछ मेरे जैसे लोग हैं, जो इंटरनेट पर शिकायत करते हैं.’
कुछ लोग शो का मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अशर शो में आने वाले एक्टिविस्ट को बोलेंगे – तुम्हारा इंसुलिंग रेशनिंग पर बना टिक टॉक वीडियो प्रेरणादायक था, लेकिन उसपर सिर्फ 90 व्यूज मिलना बकवास बात है. इस वजह से मैंने तुम्हें नहीं चुनता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कभी कभी मैं सोचता हूं कि क्या हम सबसे खराब समय में रह रहे हैं. और लगभग हर रोज मेरी सोच को सच होते हुए देखा हूं.’
डेडलाइन के मुताबिक, इस शो में एक्टिविस्ट अपने कॉज को प्रमोट करने के लिए एक दूसरे से टकराएंगे. उनकी सफलता को ऑनलाइन इंगेजमेंट, सोशल मैट्रिक्स और होस्ट्स के इनपुट से तौला जाएगा.

Share:

Kangana की 'थलाइवी' रिलीज से पहले ही कमा चुकी थी करोड़ों, सोशल मीडिया पर दी फैंस को जानकारी

Sat Sep 11 , 2021
नई दिल्ली । बॉलीवुड (Bollywood) की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) बॉक्स ऑफिस (box office) पर रिलीज हो चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को बताया है कि फिल्म अपनी रिलीज डेट से पहले ही तकरीबन 85 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved