img-fluid

Priyanka Chopra ने फिर मारी बाजी, अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

July 07, 2021

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने अपने नाम एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट 2021 (hopper instagram richlist 2021) में प्रियंका (Priyanka Chopra) का नाम शुमार है तो वहीं दूसरी ओर वे ऐसी पहली एशियन एक्टर बन गई हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 65.3 मिलियन (6 करोड़ से अधिक) सोशल मीडिया यूजर्स फॉलो करते हैं. इसके साथ ही बता दें कि हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट 2021 (hopper instagram richlist 2021) के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने 27वां स्थान हासिल किया है.
प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड के सभी सितारों को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के रिकॉर्ड में पछाड़ा है. याद दिला दें कि श्रद्धा कपूर के करीब 63 मिलियन, दीपिका पादुकोण के 57.5 मिलियन, आलिया भट्ट के 53.9 मिलियन और अक्षय कुमार के 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं.



गौरतलब है कि एक ओर जहां प्रियंका (Priyanka Chopra) सभी बॉलीवुड सेलेब्स से आगे हैं तो वहीं वे विराट कोहली से पीछे हैं. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 133 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले एक्टर हैं. ड्वेन के इंस्टाग्राम पर 251 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ थी. वहीं 2020 में वो हॉलीवुड फिल्म ‘वी केन बी हीरोज’ में दिखी थीं. बता दें कि प्रियंका के खाते में ‘मैट्रिक्स’ सहित कई और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

Share:

भारत में पहली बार 9 एशियाई शेरों में मिला Corona का डेल्टा वैरिएंट, दो की गई जान

Wed Jul 7 , 2021
नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस (corona virus) का डेल्टा वैरिएंट (delta variant) इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी जानलेवा है। मई में चेन्नई (Chennai) के अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क (Arignar Anna Zoological Park) में संक्रमित मिले एशियाई शेरों (Asiatic Lions) में जीनोम सीक्वेंसिंग से डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी का पता चला है। देश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved