img-fluid

राजामौली की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की फीस होगी इतने करोड़

February 02, 2025

मुंबई। स्टार डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की अगली फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस अनटाइटल्ड फिल्म को अभी SSMB29 कहा जा रहा है जिसमें टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा (Mahesh Babu and Priyanka Chopra) का होना कन्फर्म बताया जा रहा है। राजामौली अपनी हर फिल्म से पहले काफी तगड़ा रिसर्च वर्क करते हैं, जो कि उनकी फिल्म में नजर भी आता है, फिल्म की कहानी और बाकी चीजें धीरे-धीरे सामने आएंगी लेकिन अभी राजामौली की यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा की वजह से सुर्खियों में है। खबर है कि राजामौली की इस फिल्म के जरिए PC सबसे मोटी फीस वसूलने वाली भारतीय एक्ट्रेस का खिताब दीपिका पादुकोण से छीन चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)


प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण को पछाड़ा
अपनी फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करने वाली दीपिका पादुकोण अभी तक सबसे हाई सैलरी लेने के मामले में टॉप पर थीं, लेकिन अब खबर है कि प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें 50% के मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त बाद किसी भारतीय फिल्म में कमबैक कर रही हैं और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ रुपये फीस की मांग की है। गॉसिप्स की मानें तो प्रियंका और राजामौली के लिए बीच SSMB29 के लिए यह डील लगभग लॉक हो चुकी है।



आलिया और अनुष्का शेट्टी की इतनी थी फीस
बता दें कि राजामौली की पिछली फिल्म RRR थी जिसके लिए आलिया भट्ट ने 9 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी और बाहुबली के लिए अनुष्का शेट्टी ने 5 करोड़ वसूले थे। राजामौली की फिल्म में होना हर एक्टर का सपना होता है। राजामौली की फिल्म में होने का मतलब है इंटरनेशनल रीच और एक ऐसी कहानी का हिस्सा होना जिसके बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट होने का चांस काफी ज्यादा रहता है। मगधीरा, बाहुबली, बाहुबली-2 और आर.आर.आर. जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में बना चुके राजामौली की अगली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

कहां शूट होगी राजामौली की अगली फिल्म?
SSMB29 के बारे में अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म के कुछ सीन ‘केन्या’ में शूट किए जाएंगे। राजामौली के बारे में कहा जाता है कि वह अपने एक्टर्स के साथ एक डील साइन करते हैं जिसके मुताबिक कोई भी कलाकार उनकी फिल्म के बारे में बाहर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। इस तरह वह अपनी फिल्म की कहानी और बाकी चीजों के बारे में सीक्रेसी बनाए रखते हैं। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी सख्ती से नो फोन पॉलिसी भी फॉलो की जाएगी।

Share:

परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाया था किडनैपिंग का आरोप

Sun Feb 2 , 2025
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कई सुपरहिट फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) की वजह से ही बिग बी एक बार बड़ी मुसीबत में पड़ गए थे। परवीन बाबी 70 और 80 के दशक में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस हुआ करती थीं। उन्होंने इस दौरान तकरीबन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved