मुंबई। स्टार डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की अगली फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस अनटाइटल्ड फिल्म को अभी SSMB29 कहा जा रहा है जिसमें टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा (Mahesh Babu and Priyanka Chopra) का होना कन्फर्म बताया जा रहा है। राजामौली अपनी हर फिल्म से पहले काफी तगड़ा रिसर्च वर्क करते हैं, जो कि उनकी फिल्म में नजर भी आता है, फिल्म की कहानी और बाकी चीजें धीरे-धीरे सामने आएंगी लेकिन अभी राजामौली की यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा की वजह से सुर्खियों में है। खबर है कि राजामौली की इस फिल्म के जरिए PC सबसे मोटी फीस वसूलने वाली भारतीय एक्ट्रेस का खिताब दीपिका पादुकोण से छीन चुकी हैं।
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण को पछाड़ा
अपनी फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करने वाली दीपिका पादुकोण अभी तक सबसे हाई सैलरी लेने के मामले में टॉप पर थीं, लेकिन अब खबर है कि प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें 50% के मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त बाद किसी भारतीय फिल्म में कमबैक कर रही हैं और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ रुपये फीस की मांग की है। गॉसिप्स की मानें तो प्रियंका और राजामौली के लिए बीच SSMB29 के लिए यह डील लगभग लॉक हो चुकी है।
कहां शूट होगी राजामौली की अगली फिल्म?
SSMB29 के बारे में अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म के कुछ सीन ‘केन्या’ में शूट किए जाएंगे। राजामौली के बारे में कहा जाता है कि वह अपने एक्टर्स के साथ एक डील साइन करते हैं जिसके मुताबिक कोई भी कलाकार उनकी फिल्म के बारे में बाहर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। इस तरह वह अपनी फिल्म की कहानी और बाकी चीजों के बारे में सीक्रेसी बनाए रखते हैं। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी सख्ती से नो फोन पॉलिसी भी फॉलो की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved