img-fluid

Priyanka Chopra ने उड़ा दीं अपने पति Jonas की धज्जियां, Age गैप को लेकर कह डाली ये बात

November 24, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) ने हाल ही में अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) की धज्जियां उड़ा दीं. नेटफ्लिक्स पर बीती रात रिलीज हुए शो Jonas Brother Family Roast में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने माइक संभाला और तकरीबन हर मुद्दे पर अपने पति का जमकर मजाक उड़ाया. किसी कॉमेडियन से कई कदम आगे जाते हुए प्रियंका (Priyanka) ने निक और उनके परिवार में ऐसी बातें भी कह डालीं जो शायद ही निक कभी सुनना चाहेंगे.

प्रियंका ने जमकर उड़ाया पति का मजाक
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) ने जब अपने पति परमेश्वर को रोस्ट करना शुरू किया तो उनके चेहरे की रंगत साफ बता रही थी कि वह कुछ खास कंफर्टेबल नहीं हैं. इस शो में प्रियंका (Priyanka Chopra) लगातार बस अपनी तारीफ और अपने पति की बेइज्जती करती दिखाई पड़ीं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनस (Nick Jonas) की उम्र में फासले को लेकर हमेशा ही सवाल उठाए जाते रहे हैं. एक्ट्रेस ने शो में इस टॉपिक पर भी खुलकर बोला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

उम्र में फासले को लेकर कह डाली ये बात
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा कि हम दोनों ही एक दूसरे को चीजें सिखाते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘निक और मेरी उम्र में पूरे 10 साल का फासला है. 90 के दशक के तमाम पॉप कल्चर से जुड़ी तमाम चीजें हैं जो उसे समझ नहीं आती हैं और मुझे उसे समझाना पड़ता है. वो मुझे टिक टॉक इस्तेमाल करना सिखाता है. आप समझ रहे हैं ना… मैंने उसे दिखाया है कि एक कामयाब करियर किसे कहते हैं.’


जोनस ब्रदर मिलकर भी नहीं हो पाए इतने पॉपुलर
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इसी शो में अपनी पॉपुलरिटी का जमकर गुणगान किया और अपने पति की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा, ‘क्या आपने गौर किया है कि जोनस भाई ऑनलाइन कितना सारा कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं? वो तकरीबन हमेशा ही इंस्टाग्राम पर होते हैं… अपने फोन चला रहे होते हैं. मैं आपको बताती हूं क्यों. क्योंकि इन तीनों की मिलाकर भी उतने फॉलोअर्स नहीं हैं जितने मेरे अकेले के हैं. तो मेरे हिसाब से सबसे पॉपुलर जोनस तो मैं ही हूं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

निक जोनस से तलाक लेने जा रही हैं प्रियंका!
अपने नाम से पति का सरनेम ‘जोनस’ (Jonas) हटाने के बाद से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ ने कहा कि वह जल्द ही निक (Nick Jonas) से तलाक लेने जा रही हैं तो कुछ ने उनके अपकमिंग रोस्ट शो को वजह बताया. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) की मां ने भी तलाक की खबरों को खारिज किया लेकिन अभी तक इस बारे में खुद एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Share:

उज्जैन की जनता इसी लायक, प्रतिदिन 800 ई चालान मोबाइल पर भेज रहे हैं

Wed Nov 24 , 2021
घर पहुँच रहे हैं चालान इसके बाद आते हैं कार्रवाई के फोन 17 चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और स्पीड गवर्नर 24 घंटे भेज रहे सीधी तस्वीरें उज्जैन। यातायात विभाग ने शहर के 17 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल तोडऩे वाले लोगों के नाम एलईडी स्क्रीन पर सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है, इसके बावजूद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved