देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करने के साथ ही अभिनेत्री ने अपने पति निक जोनस Nick Jonasके लिए बहुत ही खास बात भी लिखी हैं। अभिनेत्री ने अपनी इस पोस्ट में अपने पति निक जोनस को अपना ऑस्कर बताते हुए लिखा-‘मेरा खुद का ऑस्कर। यह तो आप के साथ इस पल का हिस्सा है निक जोनस, मैं तुमसे प्यार करती हूं। आपके साथ नॉमिनेशन अनाउंस करना बहुत प्यारा था । 25 अप्रैल को ऑस्कर देखें।
प्रियंका (Priyanka Chopra) द्वारा शेयर की गई तीन तस्वीरों में से एक तस्वीर में प्रियंका और निक ऑस्कर ट्रॉफी की एक बड़ी इंस्टॉलेशन के साथ खड़ी दिखाई दे रही थीं, जिसमें दोनों इस ट्रॉफी को चुराने का नाटक करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
गौरतलब है सोमवार को 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस की लिस्ट जारी की गई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर सोमवार को लंदन से सीधे प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की। जिसमें प्रियंका और राजकुमार राव की ‘द व्हाइट टाइगर’ को अडेप्टेड स्क्रीनप्ले केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इसके लेखक-निर्देशक रमीन बहरानी को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। प्रियंका ने इसकी ख़ुशी मनाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- हम अभी-अभी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बधाई रमीन और टीम। ख़ुद नॉमिनेशन घोषित करना मेरे लिए ख़ास रहा। सब पर गर्व है।
बता दें, इस केटेगरी में ऑस्कर जीतने के लिए ‘द व्हाइट टाइगर’ को बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफ़िल्म, द फादर, नोमैडलैंड और वन नाइट इन मायामी से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलने से फिल्म की टीम के साथ -साथ पूरा देश उत्साहित और गौरवान्वित हैं।