• img-fluid

    Priyanka Chopra ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर किया खुलासा, बताया कैसा है हाल

  • December 01, 2021

    नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पिछले 12 महीनों में लंदन में अपनी अपकमिंग वेबसीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) की शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि इतने लंबे समय तक अपने पति अमेरिकी पॉप गायक निक जोनास (Nick Jonas) से अलग रहना मुश्किल रहा है.

    बहुत कठिन था दूर रहना
    प्रियंका ने बताया, ‘यह वर्ष वास्तव में कठिन रहा है. पूरे एक वर्ष के लिए घर से दूर रहना वास्तव में कठिन था, खासकर ऐसे समय में जब आप अपने परिवार को देखने के लिए यात्रा नहीं कर सकते. मैं अकेली थी.’ फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस और निक को दूरी के बाद अब एक साथ समय बिताने से पहले क्वारंटाइन में रहने की जरूरत है.


    कोरोना ने मुश्किल किया प्यार
    प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने स्वीकार किया कि कोरोना ने प्यार करने वाली जोड़ी के लिए जीवन को मुश्किल बना दिया है. प्रियंका ने ‘लेडीज फर्स्ट विद लॉरा ब्राउन’ पॉडकास्ट को बताया कि यह मुश्किल था लेकिन हम कामयाब रहे. प्रियंका और निक दोनों अपनी पर्सनल परिस्थितयों और अपने लंबे करियर की महत्वाकांक्षाओं को समझते हैं. इसलिए ‘बेवॉच’ स्टार ने कहा कि हम हर समय बात करते हैं. हम एक-दूसरे के दिलों को जानते हैं. हम जो कुछ भी करते हैं उसमें हम एक-दूसरे को प्राथमिकता देते हैं.

    दोनों कभी नहीं करते ये काम
    प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे कहा, ‘हमारे व्यक्तिगत करियर हैं और हम दोनों एक-दूसरे के पेशेवर जीवन में कभी भी हस्तक्षेप नहीं करते हैं. ‘ उन्होंने कहा कि लेकिन वे निर्णय मुख्य रूप से हम दोनों के लिए हैं, क्योंकि हमने अपने करियर को मेहनत से खुद बनाया है. प्रियंका इस बात की भी सराहना करती हैं कि निक पिछले एक साल में काफी फ्लेक्सिबल रहे हैं.

    Share:

    ट्विटर की कमान संभालते ही विवादों में घिरे पराग अग्रवाल, ये पुराना ट्वीट बना मुसीबत

    Wed Dec 1 , 2021
    वॉशिंगटन: ट्विटर (Twitter) की कमान अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के हाथों में है. जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के इस्तीफा देने के बाद उन्हें ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है. हालांकि, नई जिम्मेदारी संभालने के साथ ही पराग विवादों में आ गए हैं. इसकी वजह है कुछ साल पहले किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved