बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपने शुरुआती करियर को लेकर खुलकर बातें शेयर की हैं। यहां तक कि प्रियंका (Priyanka Chopra) अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘अनफिनिश्ड’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक दिन पहले हमने उनकी किताब में लिखा किस्सा बताया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के अंदर व्याप्त ‘पितृसत्ता और फेवरिटिज्म’ के बारे में बताया था। अब हम यहा उनकी किताब में लिखा एक और किस्सा बताने जा रहे हैं। प्रियंका ने अपने किताब में लिखा कि जब उन्होंने अपने मेल को-स्टार बराबर फीस देने की प्रार्थना की तो उन्हें फिल्म का सेट छोड़कर जाने के लिए कह दिया गया। प्रियंका ने ये भी बताया है कि ये सबकुछ होने के बाद भी वो फिल्म से क्यों नहीं निकलीं।
प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बताया कि उन्होंने उस वक्त आपत्ति जाहिर नहीं की, क्योंकि उन्हें ‘इस सिस्टम’ में ही काम करना था। उन्हें ऐसा बताया गया था कि ‘सिर्फ यही एक तरीका है’ इंडस्ट्री में काम करने का। प्रियंका ने कहा- ‘मुझे इंडस्ट्री में वो जगह बनाने में 15 साल लग गए, जहां मैं अपनी बात पर खड़ी रह सकूं’। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें कई अन्य महिलाओं की बातों ने आत्मविश्वास दिया।
विदित हो कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपना संस्मरण ‘अनफिनिश्ड’ रिलीज किया है। इस किताब में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प और चौंकाने वाले किस्से साझा किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved