img-fluid

इस एक्टर के सिंगल होने पर दूसरी शादी का सोच सकती हैं Priyanka Chopra?

  • November 25, 2021

    नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स पर 23 नवंबर को स्ट्रीम हुए जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट शो की काफी चर्चा हो रही है. इस कॉमेडी स्पेशल में प्रियंका चोपड़ा ने जिन मुद्दों पर पति निक जोनस को रोस्ट किया है, वे हेडलाइंस में बने हुए हैं. देसी गर्ल ने पति के करियर पर सवाल उठाए, वहीं एज गैप पर भी कमेंट किया. प्रियंका ने पति को रोस्ट करते हुए ये भी कहा कि अगर हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ सिंगल हुए तो वे उनसे शादी कर लेंगी.

    इस एक्टर से शादी करना चाहेंगी प्रियंका चोपड़ा
    प्रियंका चोपड़ा ने उस शख्स का नाम बताया जो निक के अलावा उनका दिल जीत सकता है. सिर्फ वो ही शख्स प्रियंका को निक से चुरा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा- जब निक से शादी की थी तो हर कोई हैरान था. मेरी शादी पब्लिसिटी स्टंट लगी थी.

    एक्ट्रेस ने कहा- मैं किसी और से शादी नहीं करना चाहूंगी. मैं सीरियस हूं. जब तक क्रिस हेम्सवर्थ अचानक से सिंगल नहीं हो जाते. चीजें बदल सकती हैं. प्रियंका की ये बात सुन निक जोनस हंसने लगते हैं. क्रिस हेम्सवर्थ को हॉलीवुड का सुपरगॉड थॉर कहा जाता है. वे शादीशुदा हैं. हेम्सवर्थ को लेकर लड़कियों में काफी क्रेज है. उनके गुल लुक्स की लड़कियां दीवानी हैं.

    निक के करियर का उड़ाया मजाक
    पति निक जोनस के करियर का मजाक उड़ाते हुए प्रियंका चोपड़ा बोलीं- निक और मेरे बीच 10 साल का फासला है, 90 के दशक के कई पॉप कल्चर रिफरेंस हैं जो वो नहीं समझता है और मुझे उसे समझाना पड़ता है. हम एक दूसरे को कुछ बातें सिखाते हैं. हम दोनों एक दूसरे को कुछ ना कुछ सिखाते हैं. निक ने मुझे टिक टॉक यूज करना सिखाया है. वहीं मैंने उन्हें सिखाया कि एक सक्सेसफुल एक्टिंग करियर क्या होता है.

    सबसे पॉपुलर जोनस कौन?
    जोनस ब्रदर्स को रोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने माना कि वो इंस्टा पर सबसे पॉपुलर जोनस हैं. एक्ट्रेस ने कहा- क्या आपने नोटिस किया जोनस ब्रदर्स ऑनलाइन कितना कुछ पोस्ट करते हैं. क्योंकि उन सबके मिलाकर भी मेरे से कम फॉलोअर्स हैं. इसलिए मेरे हिसाब से मैं इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर जोनस हूं.

    Share:

    Katrina Kaif और Vicky Kaushal अगले सप्‍ताह कर सकते है शादी! सीक्रेट प्लान लीक

    Thu Nov 25 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी(rajkumar rao and patralekha wedding) के बाद अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को लेकर बज बना हुआ है. दोनों जयपुर में ग्रैंड अंदाज में शादी (wedding in jaipur in grand style) करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved