मुंबई। अपनी अदाओं के चलते रातों-रात पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं विंक गर्ल (wink girl) प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की कुछ ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) काफी देसी और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. उनकी ये बोल्ड तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. आप भी देखें शानदार तस्वीरें…
अपनी इन तस्वीरों में भी प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर सितम ढाती नजर आ रही हैं. प्रिया का ये बोल्ड गेम लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने दो अलग-अलग लहंगों में फोटोशूट कराया है.
बता दें कि प्रिया (Priya Prakash Varrier) तेलुगु फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. वह फिल्म ‘चेक’ में नजर आई हैं. यह फिल्म सस्पेंस से भरपूर है. इस फिल्म में प्रिया के साथ रकुल प्रीत और नितिन अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं.
बीते दिनों ‘चेक’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) दौड़ते हुए आकर नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं और तभी उनके साथ हादसा हो जाता है. दरअसल, प्रिया इस वीडियो में अपना संतुलन खोकर गिरती दिखाई पड़ी थीं.
प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) इससे पहले मलियालम फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. फिल्म ‘Oru Adaar Love’ का एक सीन खूब वायरल हुआ था, जिससे वो पुरे देश में पॉपुलर हो गई थीं. इस सीन में वो स्कूल गर्ल के किरदार में नजर आई थीं. आंख मारने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved