भोपाल। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खोलने का फैसला किया है। जिसका निजी स्कूल संचालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। स्कूल संचालकों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से सभी स्कूलों में नियमित शिक्षण कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी है। प्रदेश सरकार ने अभी स्कूल नहीं खोलने का जो निर्णय लिया है, उससे निजी विद्यालयों को अत्यधिक निराशा हुई है। एसोसिएशन ऑफ अन ऐडेड प्राइवेट स्कूल्ज मध्य प्रदेश के सचिव बाबू थॉमस ने बताया कि हमें पूरी आशा थी कि पड़ोसी राज्यों द्वारा लिए गए निर्णयों की तरह प्रदेश सरकार कम से कम कक्षा 9वीं से 12वी तक की नियमित कक्षाएं 50 फीसदी उपस्थिति के साथ चालू करने का आदेश जारी करेंगी। राज्य सरकार ने जारी आदेश में पहले से आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved