• img-fluid

    बोतल में फंसा प्राइवेट पार्ट, 2 महीने बाद डॉक्‍टर को दिखाया, लगा था सड़ने

  • October 02, 2021

    काठमांडू। एक 45 वर्षीय व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट (Private Part) प्लास्टिक की बोतल में फंस (private part stuck in bottle) गया. दो महीने तक वह उसी हालत में घूमता रहा. जब ज्यादा दिक्कत हुई तो वह अस्पताल (Seen doctor after 2 months)पहुंचा, जहां डॉक्टर्स उसकी हालत देख हैरान रह गए. पता चला कि यौन सुख के चक्कर में उस व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट बोतल में फंस गया(private part stuck in bottle) था.
    खबरों के मुताबिक, ये मामला नेपाल(Nepal) का है, जहां एक शख्स का प्राइवेट पार्ट बोतल में फंस (Private Part Stuck In Plastic Bottle) गया था. शर्मिंदगी की वजह से उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी और दो महीने तक ऐसे ही घूमता रहा. जब उसके प्राइवेट पार्ट में सड़न (rot in private part) होने लगी और बदबू आने लगी तो वह डॉक्टर के पास पहुंचा.
    डॉक्टर्स ये अजीबोगरीब केस देखकर हैरान रह गए. जांच के बाद पता चला कि शख्स के प्राइवेट पार्ट में खून का फ्लो ठीक से नहीं हो रहा था जिस वजह से वो सड़ने लगा था. डॉक्टरों ने मेडिकल कटिंग उपकरण से प्राइवेट पार्ट को बोतल से अलग करने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.



    इसके बाद उन्हें केबल वायर कटर की मदद लेनी पड़ी. डॉक्टर्स ने शख्स का इलाज शुरू किया. लेकिन प्रारंभिक इलाज के बाद वो दोबारा फॉलोअप के लिए नहीं आया. शख्स मानसिक रोगी बताया जा रहा है. रिपोर्ट की माने तो उसने डॉक्टर को बताया है कि वो अक्सर प्लास्टिक की बोतल के साथ एक्सपेरिमेंट करता रहता था, लेकिन इस बार वो मुसीबत में फंस गया. हालांकि, डॉक्टर्स ने उसकी जान बचा ली.

    Share:

    कास्टिंग काउच पर खुलकर बोली-टीवी एक्‍ट्रेस स्नेहा जैन, बताया-साउथ के एक प्रोजेक्ट के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया

    Sat Oct 2 , 2021
    नई दिल्ली। पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) फेम स्नेहा जैन (Sneha Jain) शो में गहना का किरदार निभाती नजर आती हैं. हाल ही में इन्होंने अपने कास्टिंग काउच(casting couch) के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की. इंटरव्यू में स्नेहा जैन (Sneha Jain) ने कहा कि साउथ के एक प्रोजेक्ट के लिए मुझे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved