• img-fluid

    सरकारी आरटीओ में प्राइवेट इंटरनेट, परिवहन विभाग से स्मार्टचिप कंपनी के जाने के बाद नहीं रहा कोई सरकारी इंटरनेट कनेक्शन

  • November 23, 2024

    इंदौर। परिवहन विभाग ने अपना सारा काम ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन इस काम को करने के लिए प्रदेश के आरटीओ ऑफिसों में सरकारी इंटरनेट कनेक्शन मौजूद नहीं है। मजबूरन सरकारी काम करने के लिए अधिकारी-कर्मचारी प्राइवेट इंटरनेट कनेक्शन लेकर काम कर रहे हैं। पिछले चार दिनों से यह कनेक्शन भी बंद होने के कारण काम ठप पड़ थे, जो कल सुधार के बाद शुरू हो पाए।

    उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 2002 से स्मार्टचिप कंपनी द्वारा कम्प्यूटराइजेशन करने के साथ ही ऑनलाइन काम किए जा रहे थे। कंपनी का अनुबंध खत्म होने के बाद 1 अक्टूबर से कंपनी ने सभी आरटीओ ऑफिसों से काम बंद कर दिया है। इससे पहले ऑनलाइन कामों के लिए कंपनी के पास अपना इंटरनेट कनेक्शन था। जिससे सभी सेक्शन में ऑनलाइन काम होते थे, लेकिन कंपनी द्वारा काम बंद किए जाने के बाद ये कनेक्शन भी बंद हो चुका है, जिससे कारण आरटीओ ऑफिस में ऑनलाइन काम करने के लिए अब अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक ने अपने कम्प्यूटर चलाकर सरकारी काम करने के लिए प्राइवेट इंटरनेट कनेक्शन लिए हैं। इसका बिल भी वे खुद ही अपनी जेब से भर रहे हैं।

    सोमवार से ठप काम, कल हुआ शुरू 

    इंदौर आरटीओ में ऑनलाइन काम करने के लिए पहले स्मार्टचिप कंपनी ने एयरटेल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन लिया था। कंपनी द्वारा काम बंद किए जाने के बाद सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अच्छी स्पीड के चलते एयरटेल के ही प्राइवेट कनेक्शन लिए हैं, लेकिन सोमवार से एयरटेल की लाइन में फॉल्ट हो जाने के कारण ये सारे कनेक्शन बंद थे। काफी शिकायतों के बाद कल सुबह से यह कनेक्शन चालू हुए हैं। इसके कारण सोमवार से आरटीओ ऑफिस में सभी ऑनलाइन काम भी बंद पड़े थे, कल इंटरनेट चालू होने के बाद ये सभी काम शुरू हुए।

    जल्द लिया जाएगा सरकारी कनेक्शन 

    स्मार्टचिप कंपनी द्वारा काम बंद किए जाने के बाद ऑनलाइन काम करने के लिए विभाग में प्राइवेट कनेक्शन लेकर काम किए जा रहे हैं। जल्द ही पूरे ऑफिस के लिए एक ही सरकारी कनेक्शन लेने की प्रक्रिया की जा रही है, साथ ही ऑनलाइन कामों को करने के लिए मुख्यालय दोबारा किसी कंपनी को नियुक्त करने की भी तैयारी कर रहा है।

    – प्रदीप शर्मा, आरटीओ, इंदौर

    Share:

    माढ़ोताल थाने की दीवार तोड़ बेकाबू डम्फर झोपड़ी में घुसा

    Sat Nov 23 , 2024
    बाल-बाल बचा परिवार, चालक-परिचालक गिरफ्तार जबलपुर। माढ़ोताल थाना के पास एक तेज रफ्तार डम्फर बेकाबू होकर थाने की बाउंड्री वॉल से टकराकर पास ही झोपड़ी में घुस गया। गनीमत ये रही कि झोपड़ी में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। लेकिन झोपड़ी चकनाचूर हो गई, और परिवार भरी ठंड में बेघर हो गया। घटना शनिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved