इन्दौर। निजी अस्पतालों (Private Hospitals) और कम्पनियों (Companies) को भी वैक्सीन (Vaccine) के डोज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इंदौर के लगभग 20 अस्पतालों और पीथमपुर सहित अन्य फैक्ट्री संचालकों (Factory Operators) ने 70 हजार से अधिक डोज हासिल किए हैं। हालांकि ये कोविशिल्ड के ही डोज मिले हैं, जो 780 रुपए की तय दर पर लगाए जाएंगे।
केन्द्र सरकार (Central Government) ने पिछले दिनों 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र वालों को नि:शुल्क वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध करवाने और राज्यों को भी देने की घोषणा की है। वहीं 25 प्रतिशत वैक्सीन निजी अस्पतालों और कम्पनियों को दी जाएगी। अभी 13 लाख डोज निजी अस्पतालों और कम्पनियों को दिए गए हैं। इसमें प्रदेशभर के निजी अस्पताल भी शामिल हैं। इंदौर जिले के लगभग 20 अस्पताल, जिनमें डीएनएस, शकुंतला देवी, मेवाराम मेडिसीन एंड आई केयर, यूनिक, एपल हॉस्पिटल, बापना हॉस्पिटल, मेट्रो, पिडिएट्रिक, गुरुजी सेवा न्यास, लक्ष्मी मेमोरियल, भाटिया हॉस्पिटल, अरबिन्दो, सीएचएल, भंडारी सहित अन्य हॉस्पिटल इसमें शामिल हैं।
24 घंटे में रिकॉर्ड 78803 डोज भी लगाए
इंदौर में कल रिकॉर्ड 78803 नि:शुल्क वैक्सीन (Vaccine) के डोज भी लगा दिए। 326 केन्द्रों पर यह वैक्सीनेशन किया गया है, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र वालों को पहला डोज और 45 साल से अधिक उम्र वालों को दूसरा और पहला डोज लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक शहरी केन्द्रों के अलावा ग्रामीण के हातोद, मानपुर, सांवेर, देपालपुर, महू में भी अच्छा वैक्सीनेशन हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved