• img-fluid

    WhatsApp में प्राइवेट चैट अब होंगे और सुरक्षित, एक सीक्रेट कोड से कर सकेंगे लॉक

  • December 01, 2023

    नई दिल्ली। WhatsApp एक नया अपडेट जारी कर रहा है। WhatsApp के इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को एक नया सीक्रेट कोड फीचर मिल रहा है। इस सीक्रेट कोड फीचर को लेकर कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही घोषणा की थी। इस सीक्रेट कोड का फायदा यह होगा कि यदि आप किसी को अपना फोन देते भी हैं तो भी वह आपके चैट को नहीं देख पाएगा। सीक्रेट कोड से आप किसी खास एक चैट को लॉक कर सकेंगे।

    सीक्रेट चैट लॉक के लिए यूजर्स को पिन, पासकोड, फिंगरप्रिंट्स या फेस अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा। सीक्रेट कोड की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में दी है। मेटा के मुताबिक सीक्रेट कोड से लॉक किया गया चैट, मेन चैट लिस्ट में नहीं दिखेगा।



    नए फीचर का अपडेट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। नए अपडेट के बाद एप की सेटिंग में जाकर चैट लॉक सेटिंग से हाइड लॉक चैट में जाना होगा और फिर सीक्रेट कोड डालना होगा। इस कोड को आपको याद रखना होगा। आर्काइव चैट की तरह लॉक चैट के लिए एक शॉर्टकट दिखेगा, लेकिन यह मेन चैट लिस्ट में नजर नहीं आएगा। हर बार चैट को एक्सेस करने के लिए सीक्रेट कोड देना होगा। एक बार सेटिंग हो जाने के बाद सिर्फ आप ही उस चैट को देख सकेंगे।

    Share:

    CoP-28 में शामिल होने दुबई गई इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का गर्मजोशी से स्वागत

    Fri Dec 1 , 2023
    इंदौर। भारत (India) के सबसे साफ सहर के नाम से विश्व भर में विख्यात इंदौर (Indore) के महापौर का दुबई में गर्मजोशी से स्वागत किया। दुबई में 2 दिसंबर से शुर होने वाले विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन सीओपी-28 (कॉप 28) में इंदौर पूरी दुनिया को बताएगा कि उसने वायु गुणवत्ता सुधार, स्वच्छता और जल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved