• img-fluid

    सरकारी योजनाओं में पैसा नहीं दे रहे हैं निजी बैंक

  • December 21, 2021

    • मुख्यमंत्री ने बैंकर्स की बैठक में कहा… राष्ट्रीयकृत बैंक बेहतर काम कर रहे

    भोपाल। देश में बैंकों का विलय एवं निजीकरण तेजी से रहा है। इसके विरोध में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी लगातार हड़ताल भी कर रहे हैं। इस बीच यह तथ्य सामने आया है कि सरकारी योजनाएं खासकर स्वरोजगार से जुड़े प्रकरणों में निजी बैंकों का परफॉर्मेंस सही नहीं है। जबकि राष्ट्रीयकृत बैंक बेहतर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंकर्स समिति की बैठक में कहा कि निजी बैंक सरकार की योजनाओं में लापरवाही न बरतें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बैंकर्स स्व-रोजगार योजनाओं का लक्ष्य समय-सीमा में पूरा करें। मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के क्रियान्वयन एवं बेहतर परिणाम लाने के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सबसे बड़ी प्राथमिकता है। विशेष रूप से स्व-रोजगार योजनाओं का प्रथमिकता से क्रियान्वयन करें। आर्थिक गतिविधियाँ तेजी से चलें। स्व-रोजगार के लिए व्यवस्थित ढंग से जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऋण शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें।

    विवेकानंद जयंती पर लगेगा राज्य स्तरीय स्व-रोजगार मेला
    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राज्य स्तरीय स्व-रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले में अधिकाधिक प्रकरणों में ऋण स्वीकृत करें। जिला स्तर पर भी शिविर आयोजित किए जाएँ। उन्होंने कहा कि विगत 9 नवम्बर से 26 नवम्बर तक 117 क्रेडिट कैंप आयोजित कर 51 करोड़ रूपये के मुद्रा ऋण स्वीकृत किए गए। इसी तरह प्रगति बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखें।

    हर माह होगी स्व-रोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक माह स्व-रोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करुंगा। सभी बैंकर्स गंभीरता से कार्य करें। निजी बैंकों का परफार्मेंस ठीक नहीं है। भारत सरकार की योजनाओं में लापरवाही न बरतें। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रगति अच्छी है। राष्ट्रीयकृत बैंकों ने अच्छा कार्य किया है। इस योजना में हम देश में अव्वल हैं। योजनांतर्गत लक्ष्य की 115 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। भारत सरकार द्वारा 4.05 लाख का लक्ष्य दिया गया था।

    सीएम हेल्पलाइन में बैंकों की शिकायत आना सही नहीं
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में तीन सौ दिन से अधिक समय तक लंबित शिकायतों का तेजी से निराकरण करें। शिकायतें आना बैंकों की प्रतिष्ठा के विरुद्ध है। ऐसी स्थिति बनायें कि सबको आनंद और प्रसन्नता हो। संतुष्टि के साथ निराकरण करें। पात्र नहीं होने पर ही फोर्स क्लोज करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की इस माह प्रगति अच्छी है। निजी बैंक बेहतर ढंग से कार्य कर लक्ष्य पूरा करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में तेजी से प्रगति बढ़ाई जाये। राष्ट्रीय निजी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपने लक्ष्य समय पर पूरा करें। लक्ष्य हर माह के लिए तय किये जाएँ और उसे उसी माह में पूरा करें। वार्षिक या त्रैमासिक लक्ष्य होने से समय पर पूरा करने में कठिनाई होती है।

    Share:

    प्रदेश को नए साल में मिलेंगे 29 IAS-IPS

    Tue Dec 21 , 2021
    राज्य प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अफसरों को मिलेगा प्रमोशन भोपाल। नए साल में मप्र को 29 आईएएस-आईपीएस अफसर मिल जाएंगे। राज्य प्रशासनिक और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को प्रमोशन देकर ऑल इंडिया सर्विसेस में शामिल किया जाएगा। इसके लिए लोक संघ सेवा आयोग के चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में डीपीसी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved