img-fluid

पृथ्वीराज सुकुमारन और करीना कपूर एक साथ नजर आएंगे, मेघना गुलजार की नई फिल्म का हुआ एलान

  • April 14, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड में एक नई जोड़ी दर्शकों के सामने आने को तैयार है। करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगे। ‘राजी’ और ‘तालवर’ जैसी यादगार फिल्में देने वाली मेघना अब जंगली पिक्चर्स के साथ तीसरी बार फिल्म बनाने जा रही हैं। ‘दायरा’ एक क्राइम ड्रामा है। फिल्म के एलान के बाद फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।


    करीना ने इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर बड़े उत्साह के साथ की। उन्होंने लिखा, “मैं हमेशा निर्देशक के निर्देश पर काम करने वाली अभिनेत्री रही हूं। इस बार मेघना गुलजार जैसे शानदार निर्देशक के साथ काम करना मेरे लिए खास है। पृथ्वीराज के अभिनय की मैं कायल हूं। उनके साथ यह सफर और रोमांचक होगा। ‘दायरा’ मेरी ड्रीम टीम का प्रोजेक्ट है। आइए इसे खास बनाएं।”

    ‘दायरा’ की कहानी मेघना गुलजार, यश केसवानी और सीमा अग्रवाल ने मिलकर लिखी है। फिल्म अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन इसकी स्टारकास्ट और मेघना का नाम पहले ही इसे चर्चा में ला चुका है। करीना का बेबाक अंदाज और पृथ्वीराज की गंभीर अदाकारी इस फिल्म को खास बनाने का दम रखती है। मेघना की फिल्में हमेशा दिल को छूती हैं और फैंस को ‘दायरा’ से भी ऐसी ही उम्मीद है।

    Share:

    हरियाणा से लाकर इंदौर में घर से बेची जा रही थी प्रीमियम शराब

    Mon Apr 14 , 2025
    आबकारी विभाग ने दो फ्लैट्स पर छापामार कार्रवाई करते हुए सवा लाख से ज्यादा की शराब जब्त की इंदौर। इंदौर (Indore) में महंगी शराब (Expensive alcohol) के शौकीनों (Amateurs) के लिए हरियाणा (Haryana) से शराब लाकर घरों से बेची जा रही है। शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery) भी की जा रही है। आबकारी विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved