• img-fluid

    पृथ्वी शॉ ने ठोका दोहरा शतक, 129 गेंदों में लगाए 29 चौके और 11 छक्के

  • August 09, 2023

    नई दिल्ली: अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Indian star batsman Prithvi Shaw) अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट में ताबड़तोड़ दोहरा शतक (double century) ठोक दिया. उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप 2023 में ये कमाल किया. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी (third player in the world) बन गए हैं. शॉ ने ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson) के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

    रॉबिनसन ने पिछले साल 206 रन की पारी खेलकर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया था, जबकि शॉ ने 153 गेंदों में 244 रन ठोककर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. नॉर्थहैम्पटनशर की तरफ से खेलते हुए शॉ ने समरसेट के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थहैम्पटनशर ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाए. टीम के आधे से ज्यादा रन अकेले पृथ्वी शॉ ने ही बना डाले.


    पृथ्वी ने 24 चौके और 8 छक्कों के दम पर 129 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए. शॉ 244 रन पर आउट हुए. अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 24 चौके और 11 छक्के लगाए. नॉर्थहैम्पटनशर के सीजन के तीसरे ग्रुप मैच में शॉ फॉर्म में लौटे. उन्होंने शुरुआती 2 मैचों में 60 रन बनाए थे, मगर तीसरे मैच में उन्होंने अपने रनों का सूखा खत्म कर दिया. वो इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं.

    टूर्नामेंट के पहले मैच में शॉ 34 रन पर हिट विकेट आउट हो गए थे, जबकि दूसरे मैच में ससेक्स के खिलाफ उन्होंने 26 रन बनाए. उन्होंने तीसरे मैच में दोहरा शतक जड़कर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो इंग्लैंड लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में ये उनकी दूसरी डबल सेंचुरी है. 23 साल के शॉ पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए पिछला मैच जुलाई 2021 में खेला था. डोमेस्टिक सीजन और आईपीएल 2023 में भी वो जूझ रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए 8 पारियों में वो सिर्फ 106 रन ही बना पाए थे.

    Share:

    हरियाणा के फरीदाबाद में धारा 144 हटते ही फिर शुरू हुआ बवाल, उपद्रवियों ने फूंक दिया ट्रैक्टर

    Wed Aug 9 , 2023
    फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले (Faridabad district of Haryana) से धारा 144 हटाए जाने के बाद ही एक बार फिर से उपद्रव शुरू हो गया. उपद्रवियों ने शहर के इंडस्ट्रियल एरिया मुजेसर (Industrial Area Mujesar) में बिल्डिंग मटेरियल संबंधी गोदाम (material warehouse) में मंगलवार को तोड़फोड़ की. इसके साथ ही ट्रैक्टर में आग भी लगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved