नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ का धमाल जारी है. शॉ ने कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 122 गेंदों में 165 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और सात छक्के जड़े. इसके साथ ही पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 750 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पृथ्वी शॉ का विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में यह चौथा शतक है.
शॉ ने इस सीजन में सात मैचों में अब तक 754 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2018 के सीजन में आठ मैचों में 723 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ को कप्तानी बहुत रास आ रही है. बतौर कप्तान उन्होंने तीसरे मैच में लगातार तीसरी बार 150 प्लस स्कोर बनाया है. पृथ्वी ने पुडुचेरी के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में नाबाद 227 रन की पारी खेली थी, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है.
मंगलवार को पृथ्वी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भारतीय द्वारा लिस्ट ए मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, जब उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाबाद 185 रन की पारी खेली. पृथ्वी ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन शॉ के इस प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में जगह बनाने का उनका दावा मजबूत हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved