ग्वालियर: मध्य प्रदेश बीजेपी से निकाले जाने के बाद नेता प्रीतम सिंह लोधी अब खुद की ताकत दिखाने में लगे हुए हैं. दशहरा मिलन समारोह के नाम पर प्रीतम सिंह लोधी ने ग्वालियर में शक्ति प्रदर्शन किया है. इस शक्ति प्रदर्शन की खास बात यह रही कि समारोह में शामिल सभी लोग बंदूकों और तलवारों के साथ नजर आए. शहर के जलालपुर इलाके स्थित तलवार वाले हनुमान मंदिर परिसर में प्रीतम सिंह लोधी की तरफ से दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें लोधी के सैकड़ों समर्थक हथियारों के साथ पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन किया.
भाजपा से निष्कासन होने के बाद से प्रीतम लोधी ओबीसी समाज के साथ जुड़ गए हैं. ओबीसी महासभा के बैनर पर इन दिनों प्रीतम लोधी ओबीसी और एससी-एसटी सभी को एकजुट करने में लगे हैं. वे लगातार भाजपा सहित अन्य दलों को निशाने पर ले रहे हैं. इस दशहरा मिलन समारोह के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें प्रीतम लोधी अपने समर्थकों को जलालपुर में बंदूकें उठवाकर शपथ दिलवा रहे हैं.
‘ना अत्याचार करना है, ना सहना है और ना ही देखना’
वायरल वीडियो जलालपुर में आयोजित ओबीसी महासभा के दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का है. मंच से प्रीतम लोधी समर्थकों से बंदूक हाथ में उठाने का आह्वान करते हैं तो लोग हिचकिचाते हैं. जिसे देखकर प्रीतम लोधी कह रहे हैं चिंता क्यों करते हो किसी का लाइसेंस निरस्त नहीं होगी. ये मेरी गारंटी है यदि हुए तो दो दो बनवा देंगे. इसके बाद प्रीतम लोधी मंच से शपथ दिलवाते हैं कि ना अत्याचार करना है, ना सहना है और ना ही देखना है.
कलेक्टर ने कही लाइसेंस निरस्त करने की बात
बता दें कि प्रीतम सिंह लोधी वही नेता हैं. जिन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर विवाद को जन्म दिया था. विवाद को बढ़ता देख भाजपा ने प्रीतम सिंह लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया था. तभी से बौखलाए नेता प्रीतम सिंह लोधी ने संभाग मैं अपने समर्थन में लोगों को एकत्रित करना प्रारंभ कर दिया है. जगह-जगह प्रीतम लोधी सभाओं के माध्यम से अपने समर्थकों को एकजुट करने का प्रयास करते दिख रहे हैं.वही अब जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शक्ति प्रदर्शन में सम्मिलित सभी लोगों की पहचान कर उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved